चाईबासा।सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ने पिछले दिनों चक्रधरपुर विधानसभा के बंदगांव प्रखंड का दौरा किया था ।दौरा कार्यक्रम में ग्रामीणों ने सांसद श्रीमती गीता कोड़ा को क्षेत्र की खराब सड़कों, पुलिया एवं खराब ट्रांसफार्मरों की समस्या से अवगत कराया था एवं इनके नवनिर्माण की मांग की थी।सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ने ग्रामीणों एवं क्षेत्र की समस्या को गंभीरता से लेते हुए बंदगांव प्रखंड के खराब सड़कों,पुलिया के नवनिर्माण एवं खराब ट्रांसफार्मरों को बदलने के लिए उपायुक्त एवं बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखा। सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ने कहा कि बंदगांव क्षेत्र के विकास के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं बदगांव क्षेत्र की सड़कें आज भी जर्जर अवस्था में हैं जिस कारण दुरूह क्षेत्र के ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय पहुंचने के लिए भी काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। क्षेत्र में सड़कों के ना होने के कारण सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी सभी जनता को नहीं मिल पाता है। सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ने कहा कि सांसद निर्वाचित होने के बाद हमने बंदगांव प्रखंड को विशेष प्राथमिकता देते हुए पिछले कई सालों से खराब दर्जनों ट्रांसफार्मरों को बदल कर नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया और और हमारा प्रयास यही है कि बंदगांव के सभी खराब ट्रांसफार्मरों को बदलकर नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए ताकि क्षेत्र के लोगों को निर्बाध बिजली की आपूर्ति हो सके और विद्यार्थियों को पठन-पाठन करने में भी किसी प्रकार की समस्या ना हो। सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ने जिन सड़कों एवं ट्रांसफार्मरों के लिए पत्र लिखा है वह निम्न है :-
1) जलासर पंचायत के जलमय में गांव के मुख्य पथ से सोमा तक 12 किलोमीटर सड़क का निर्माण एवं नाला पर पांच पिलर पुलिया का निर्माण।
2) जलासर पंचायत के ग्राम जारकंडी स्कूल घर से कोलेडा सीमा तक 8 किलोमीटर सड़क का निर्माण एवं कोलेरडा नाला पर 4 पीलर के पुलिया का निर्माण।
3) जलासर मुख्य पथ से बहाबुरू होते हुए 12 किलोमीटर सड़क का निर्माण।
4) ग्राम बोसोंगेर सीमा से कुदमुद होते हुए कोमरोड़ा सीमा तक 10 किलोमीटर सड़क का निर्माण।
5) ग्राम केड़के से पेरावाघाध तक 5 किलोमीटर सड़क का निर्माण।
6)ग्राम मदुड़ा से गंजना तक 8 किलोमीटर सड़क का निर्माण।
7)ग्राम ईटी से कुवाडीह तक 3 किलोमीटर सड़क का निर्माण।
8)चाकी बाजार में स्कूल भवन के सामने 16 केवी खराब ट्रांसफार्मर को बदल कर 25 केवी के नए ट्रांसफार्मर।
9)ग्राम चाकी के बड़ा टोला में 63 केवी का नया ट्रांसफार्मर।
10)ग्राम पराया में 25 केवी का नया ट्रांसफार्मर ।
11).ग्राम कतिंगकेल के टोला करकटा में 25 केवी का नया ट्रांसफार्मर एवं जर्जर तार एवं बिजली खंभों को बदल कर नया तार एवं खंभों को लगवाया जाए।
Comments are closed.