Jamshedpur Today News:चाकुलिया, धालभूमगढ़, घाटशिला एवं जादूगोड़ा का दौरा कर अशोक भालोटिया ने मांगा समर्थन
जमशेदपुर। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के वरीय प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं प्रांतीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अशोक भालोटिया ने अपने सर्मथकों के साथ पूर्वी सिंहभूम जिला के चाकुलिया, धालभूमगढ़, घाटशिला एवं जादूगोड़ा का दौरा कर शाखा सदस्यों एवं समाज बंधुओ से मिले। चाकुलिया में शाखा अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद लोधा की अध्यक्षता में अग्रसेन स्मृति भवन में बैठक हुई।, धालभूमगढ़ में शाखा अध्यक्ष लखनलाल अग्रवाल की अध्यक्षता में उनके आवास पर बैठक हुई। इसी प्रकार घाटशिला में शाखा अध्यक्ष संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में दादी मंदिर परिसर एवं जादूगोड़ा में शाखा अध्यक्ष अनिल अग्रवाल की अध्यक्षता में अग्रसेन भवन में बैठक सम्पन हुई। चुनावी दौरे के क्रम में चारो शाखाओ की अलग-अलग हुई बैठक में उम्मीदवार अशोक भालोटिया ने संस्था एवं संगठन के साथ ही आगामी चुनाव संबंधी चर्चा की। उन्होंने सबके समर्थन से विजयी होने पर अपनी भावी योजनाओ को सदस्यों के बीच रखा। सभी जगह हुई बैठक में श्री भालोटिया ने आगामी रविवार 31 जुलाई को होनेवाले चुनाव हेतु सभी सदस्यों से समर्थन देने का अनुरोध किया। बैठकों में उपस्थित सदस्यों ने भालेाटिया को अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया। बैठकों में उपस्थित बंधुओ ने भी मुलाकात के क्रम में अपनी बाते रखी। चारों बैठक में प्रांतीय पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, जिला सदस्य समेत बड़ी संख्या में चाकुलिया, धालभूमगढ़, घाटशिला एवं जादूगोड़ा शाखा एवं समाज के कई सदस्य एवं बंधू उपस्थित थे।
Comments are closed.