चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दो लाख के इनामी नक्सली नोवेल साण्डीपुर्ती को गिरफ्तार किया है. नोवेल पर झारखंड सरकार ने दो लाख के इनाम की घोषणा कर रखा है. नोवेल प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई का एरिया कमांडर है. पुलिस ने नोवेल के पास से एक एके47 राईफल, 38 जिंदा गोली, तीन नक्सली पर्चा, दो मोबाइल, एक ग्रेनेट बम, दैनिक उपयोग का सामान और चितकबरा पाउच बरामद किया है. जानकारी देते हुए पश्चिमी सिंहभूम पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बंदगांव के लड़ाऊली गांव के आस-पास पहाड़ी क्षेत्र में पीएलएफआई का एरिया कमांडल नोवेल अपने दस्ता के साथ मौजूद है. सूचना पाकर एक टीम का गठन किया गया और जंगल की घेराबंदी की गई. इस दौरान कुछ संदिग्ध लोगों को देखा गया. घेराबंदी कर सभी को पकड़ने का प्रयास किया गया पर कुछ लोग जंगल और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. इसी बीच नोवेल को पकड़ लिया गया. नोवेल के खिलाफ पश्चिम सिंहभूम और आस-पास के जिलों में कुल 30 मामले दर्ज है. छापेमारी दल में एएसपी कपिल चौधरी, एसआई विकास कुमार, एसआई निर्भय कुमार, एसआई अविनाश कुमार, एसआई अमरजीत कुमार, एसआई सतीश कुमार और एएसआई प्रभु उरांव के अलावा अन्य लोग बल मौजूद रहे.
Comments are closed.