जमशेदपुर।
सावन का महिना आज से शुरु हो चुका है। जमशेदपुर और इसके आस पास क्षेत्रों से काफी संख्या में कांवरिया बाबाधाम जल चढ़ाने जाते है। जमशेदपुर के कई कांवरिया निजी कार , बस से सुल्तानगंज जाते है तो कई कांवरिया ट्रेंन से बाबाधाम जाते है। वैसे आमतौर पर यहां से कावंरिया सुल्तानगंज जाते है। यहां से क्यूल से जाते है और क्यूल से गाड़ी बदलकर सुल्तानगंज जाते है। फिर सुल्तांनगज मे गंगाजल बढ़कर पैदल बाबाधाम पहुंचते है और बाबा को जल चढ़ा कर वापस जेसीडीह आकर टाटा के लिए ट्रेन पकड़ते है। टाटानगर से बाबाधाम जाने के लिए पांच ट्रेंन है , जिनमे दो ट्रेन प्रतिदीन टाटानगर से प्रस्थान करती
टाटा-दानापुर -टाटा एक्सप्रेस(डेली)
गाड़ी संख्या 18183 टाटा -दानापुर एक्सप्रेस प्रतिदीन सुबह 8.15 मिनट में टाटानगर से प्रस्थान करती है। जो दोपहर 2.07 मिनट में पहुंचती है। इस ट्रेंन का ठहराव जेसीडीह में पांच मिनट है । वही क्यूल शाम के 4.12पहुंचती है। यहा पर इस ट्रेन का ठहराव दो मिनट का हैं।
वही गाड़ी संख्या 18183 दानपुर -टाटा एक्सप्रेस दानापुर से सुबह 5.46 मिनट में प्रस्थान करती है। क्यूल में यह ट्रेंन सुबह 8.50 मिनट में पहुंचती है। वही जेसीडीह में इस ट्रेन का पहुंचने का समय सुबह 10.56 मिनट पहुंचती है। और शाम को 5.15 मिनट में टाटानगर पहुंचती है।
टाटा -थावे-टाटा एक्सप्रेस(सप्ताह मे चार दिन)
गाड़ी संख्या 18181 टाटा -थावे एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन टाटानगर से रात के 9.25 मिनट में प्रस्थान करती हैं. जो जेसीडीह अहले सुबह 3.26 मिनट में पहुंचती है। इस ट्रेंन का ठहराव जेसीडीह में पांच मिनट है । वही दुसरे दिन क्यूल सुबह के 6.32पहुंचती है।
गाड़ी संख्या 18182 थावे – टाटा एक्सप्रेस सप्ताह मे चार दिन थावे से सुबह 10.10 मिनट में प्रस्थान करती हैं.जो क्यूल रात के 9.32 मिनट पहुंचती है। उसके बाद जेसीडीह रात 11.30 मिनट में पहुंचती है। इस ट्रेंन का ठहराव जेसीडीह में पांच मिनट है । और टाटानगर सुबह 6.20 मिनट में पहुंचती हैं
टाटा -कटिहार -टाटा एक्सप्रेस(सप्ताह में तीन दिन)
गाड़ी संख्या 28181 टाटा – कटिहार एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन टाटानगर से रात के 9.25 मिनट में प्रस्थान करती हैं. जो जेसीडीह अहले सुबह 3.39 मिनट में पहुंचती है। इस ट्रेंन का ठहराव जेसीडीह में पांच मिनट है । वही दुसरे दिन क्यूल सुबह के 6.32पहुंचती है।
गाड़ी संख्या 28182 कटिहार – टाटा एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन कटिहार से दिन के 3.00 मिनट में प्रस्थान करती हैं.जो क्यूल रात के 9.32 मिनट पहुंचती है। उसके बाद जेसीडीह रात 11.30 मिनट में पहुंचती है। इस ट्रेंन का ठहराव जेसीडीह में पांच मिनट है । और टाटानगर सुबह 6.20 मिनट में पहुंचती हैं
दुर्ग -राजेन्द्रनगर -दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस(प्रतिदीन)
गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग – राजेन्द्रनगर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस टाटानगर से शाम को 6.50 मिनट प्रस्थान करती है जो रात के 2.03 मिनट में जेसीडीह पहुंचती है।वह दुसरे दिन अहले सुबह 3.50 मिनट पहुंचती हैं।
गाड़ी संख्या 13288 राजेन्द्रनगर – दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस राजेन्द्रनगर से रात के 8.25 में प्रस्थान करती है। जो रात 10.55 बजे क्यूल पहुंचती है. वही रात 1.12मिनट में जेसीडीह पहुंचती है। वही टाटानगर सुबह 7.37 मिनट में पहुंचती हैं।
विलासपुर -पटना -विलासपुर सुपरफास्ट(साप्तहिक)
गाड़ी संख्या22843 विलासपुर -पटना सुपरफास्ट शनिवार की सुबह 4.00 प्रस्थान करती है। जिसका जेसीडीह पहुंचने का समय सुबह 9.45 मिनट में जबकि यह ट्रेन क्यूल 11.08 में पहुंचती है।
वही गाड़ी संख्या 22844 पटना – विलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रात के 12.10 मिनट में पटना से प्रस्थान करती है। यह ट्रेन रात के 1.56 मिनट में क्यूल पहुंचती है। जबकि जेसीडीह पहुंचने का इसका समय सुबह 4.02 मिनट में है। इसका टाटानगर पहुंचने का समय सुबह 9.30 मिनट में हैय़
Comments are closed.