CHAIBASA NEWS :डंगोआपोसी के शीतला मंदिर के गुम्बद में हुई कलश स्थापित
किया गया पूजा अर्चना और हरि हरिकीर्तन
चाईबासा।डंगोआपोसी के शीतला मंदिर के गुम्बद में आज़ पूरे विधि विधान से कलश स्थापित किया गया तथा उसमें भगवा पताका फहराया गया।
इस दौरान श्रद्धालुओं ने पम्पू तालाब से घट में जल उठाया और माता को समर्पित किया।
इस उपलब्ध पर मंदिर में पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की गई और पूरे डंगोआपोसी के स्थानीय लोगों को पूजा में आमंत्रित किया गया।
आज़ मंदिर में हरि कीर्तन का भी आयोजन किया गया। यह संकीर्तन अगले २४ घण्टे तक ऐसे ही अनवरत चलता रहेगा।
ज्ञात हो कि डंगोआपोसी के शीतला मंदिर का नवनिर्माण लगभग पूरा होने के उपरांत उसके गुम्बद में कलश स्थापना शेष रह गया था जिसे आज़ पूरे विधि विधान से पूर्ण किया जा रहा है।
संध्याकाल में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में माता के दर्शन के लिए पहुँचे जिन्हें और माता के प्रसाद स्वरूप सार्वजनिक भंडारे में शामिल हुए।
Comments are closed.