CHAIBASA NEWS :झिंकपानी प्रखंड अंतर्गत पंचायत केलेन्डे गाजूबसा में मुखिया लक्ष्मी सवाईयां द्वारा बैठक का आयोजन
चाईबासा।आज झिंकपानी प्रखंड अंतर्गत पंचायत केलेन्डे गाजूबसा में मुखिया लक्ष्मी सवाईयां द्वारा बैठक का आयोजन किया गयाlइसमें उनके द्वारा सरकारी योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन सभी योजनाओं का लाभ ग्रामीण जनता को मिले इस पर हम सब लोगों को मिलकर प्रयास करने की जरूरत है की बातों को कहा एवं 14 तारीख को होने वाली विशेष ग्राम सभा मे ग्रामीण उपस्थित होकर ग्राम सभा रजिस्टर में अपनी गांव की समस्याओं को अंकित करें ताकि इन समस्याओं का निराकरण कराया जा सकेl इसमें मुख्य रूप से वार्ड मेंबर मोती सवाईयां, सुनील सवाईयां, विनोद सवाईयां, राजू सवाईयां,गोविंद सवाईयां
आदि ग्रामीणों उपस्थित थे l
Comments are closed.