CHAIBASA NEWS :टाटा कॉलेज, चाईबासा प्रांगण में कॉलेज के संस्थापक सचिव पूर्णचंद्र बिरुवा की 105 वीं जयंती मनाया गया
चाईबासा:-टाटा कॉलेज, चाईबासा प्रांगण में कॉलेज के संस्थापक सचिव पूर्णचंद्र बिरुवा की 105 वीं जयंती मनाया गया। टाटा कॉलेज के प्राचार्य डॉ.एस.सी दास की अध्यक्षता में आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा में पूर्व गृह सचिव सह कोल्हान यूनिवर्सिटी के सिंडिकेट सदस्य जेबी तुबिद ने कहा कि एक मुट्ठी चावल और चार आना के सहयोग से कॉलेज भवन बना है।अब इसमें हजारों विद्यार्थी उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने के दौरान इन बातों को ध्यान में रखना चाहिए कि यह कॉलेज ऊंची सोच की उपज है। लिहाजा दृढ़ निश्चय के साथ अपना भविष्य संवारना चाहिए।
श्रद्धांजलि सभा में प्रोफेसर रिंकी दोराई, डॉ.शिवशंकर बिरुवा, सुशील पुरती,मेवालाल होनहागा आदि ने भी संबोधित किया।
मौके पर सरजोम उम्बुल कोल्हान एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।
मौके पर सेवानिवृत्त संगठन के अध्यक्ष सुखलाल पुरती, सचिव बलभद्र मेलगांडी, शैलेंद्र हेम्ब्रम, रामेश्वर सावैयां,रामसिंह होनहागा,सिदिऊ होनहागा,कैरा बिरुवा,तुरी सुंडी,कैप्टन बिरुवा, चंद्रमोहन बिरुवा,बागुन बोदरा,मानसिंह समद, सत्यनारायण बिरुवा,शिवचरण कालुंडिया,दुलाराम तियू,मोटाय सुंडी,रामय पुरती, मिथलेश्वर हेम्ब्रम,दामु बोदरा आदि उपस्थित थे।सभा का संचालन घनश्याम गागराई और हो महासभा के महासचिव यदुनाथ तियू ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
Comments are closed.