Indian Railway irctc : टाटा -एर्णाकुलम एक्सप्रेस का मार्ग बदला

सबंलपुर रेल डिवीजन में होने वाले कार्य को देखते हुए

0 213
AD POST

रेल खबर।EAST COAST RAILWAY के   सबंलपुर रेल डिवीजन में होने वाले कार्य को देखते हुए टाटा – एर्णाकुलम एक्सप्रेस (  Tatanagar-Ernakulam Express )का मार्ग बदल दिया गया है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है। अधिसुचना के मुताबिक  गाड़ी संख्या 18189 टाटा -एर्णाकुलम एक्सप्रेस (Tatanagar-Ernakulam Express) टाटा नगर से 7 जुलाई, 10 जुलाई ,14जूलाई, 17 जूलाई को मार्ग बदल कर जाएगी। यह ट्रेंन टाटानगर, जरुली, नयागढ़, कटक ,खुर्दारोड , विजयनगरम( Jaroli-Nayagarh-Cuttack-Khurda Road-Vizianagaram) के रास्ते जाएगी।

वही गाड़ी संख्या 18190 एर्णाकुलम -टाटा एक्सप्रेस   एर्णाकुलम से  6 जुलाई, 10 जुलाई ,13जूलाई, 17 जूलाई को मार्ग बदल कर टाटा आएगी। आने के क्रम में भी विजयनगरम, खुर्दा रोड ,कटक , नयागढ , जरुली (Vizianagaram-Khurda Road-Cuttack-Nayagarh-Jaroli.) के रास्ते टाटानगर आएगी।

इस्पात जाएगी बालंगीर तक

वही गाड़ी संख्या 12872- टिटलागढ़ – हावड़ा जाने वाली इस्पात  एक्सप्रेस  8 जूलाई  से 18जूलाई तक टिटलागढ़/कांताबंजी से छूटने वाली बलांगीर से यात्रा शुरु करेगी।

AD POST

गाड़ी संख्या  12871 हावड़ा-टिटलागढ़/कांताबंजी एक्सप्रेस दिनांक 07.07.2022 से 17.07.2022 तक हावड़ा से छूटकर बलांगीर मे  यात्रा  समाप्त  करेगी।

जगदलपुर -हावड़ा एक्सप्रेस सबंलपुर से चलेगी 

गाड़ी संख्या 18006 जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 07.07.2022 से 17.07.2022 तक जगदलपुर के बजाय संबलपुर से चलेगी.

गाड़ी संख्या 18005 हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस 06.07.2022 से 16.07.2022 तक हावड़ा से छूटकर संबलपुर में ही आपनी यात्रा को  समाप्त करेगी।

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

13:01