Indian Railway irctc : टाटा -एर्णाकुलम एक्सप्रेस का मार्ग बदला

सबंलपुर रेल डिवीजन में होने वाले कार्य को देखते हुए

183

रेल खबर।EAST COAST RAILWAY के   सबंलपुर रेल डिवीजन में होने वाले कार्य को देखते हुए टाटा – एर्णाकुलम एक्सप्रेस (  Tatanagar-Ernakulam Express )का मार्ग बदल दिया गया है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है। अधिसुचना के मुताबिक  गाड़ी संख्या 18189 टाटा -एर्णाकुलम एक्सप्रेस (Tatanagar-Ernakulam Express) टाटा नगर से 7 जुलाई, 10 जुलाई ,14जूलाई, 17 जूलाई को मार्ग बदल कर जाएगी। यह ट्रेंन टाटानगर, जरुली, नयागढ़, कटक ,खुर्दारोड , विजयनगरम( Jaroli-Nayagarh-Cuttack-Khurda Road-Vizianagaram) के रास्ते जाएगी।

वही गाड़ी संख्या 18190 एर्णाकुलम -टाटा एक्सप्रेस   एर्णाकुलम से  6 जुलाई, 10 जुलाई ,13जूलाई, 17 जूलाई को मार्ग बदल कर टाटा आएगी। आने के क्रम में भी विजयनगरम, खुर्दा रोड ,कटक , नयागढ , जरुली (Vizianagaram-Khurda Road-Cuttack-Nayagarh-Jaroli.) के रास्ते टाटानगर आएगी।

इस्पात जाएगी बालंगीर तक

वही गाड़ी संख्या 12872- टिटलागढ़ – हावड़ा जाने वाली इस्पात  एक्सप्रेस  8 जूलाई  से 18जूलाई तक टिटलागढ़/कांताबंजी से छूटने वाली बलांगीर से यात्रा शुरु करेगी।

गाड़ी संख्या  12871 हावड़ा-टिटलागढ़/कांताबंजी एक्सप्रेस दिनांक 07.07.2022 से 17.07.2022 तक हावड़ा से छूटकर बलांगीर मे  यात्रा  समाप्त  करेगी।

जगदलपुर -हावड़ा एक्सप्रेस सबंलपुर से चलेगी 

गाड़ी संख्या 18006 जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 07.07.2022 से 17.07.2022 तक जगदलपुर के बजाय संबलपुर से चलेगी.

गाड़ी संख्या 18005 हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस 06.07.2022 से 16.07.2022 तक हावड़ा से छूटकर संबलपुर में ही आपनी यात्रा को  समाप्त करेगी।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More