जमशेदपुर । नेहरू युवा केन्द्र पूर्वी सिंहभूम, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जमशेदपुर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 121 वें जन्मदिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान नेहरू युवा केन्द्र, पूर्वी सिंहभूम की जिला युवा अधिकारी सुश्री अंजली कुमारी उपस्थित रही जिन्होंने बताया कि रक्तदान महादान है।रक्तदान से कई जिंदगी बचाई जा सकती हैं।रक्तदान से दिल की सेहत में सुधार होता है, वज़न कंट्रोल में रहता है, कैंसर जैसी बीमारियों का जोखिम कम होता है।उन्होंने कहा कि रक्तदान से न सिर्फ आपके शरीर पर बल्कि दिमाग़ पर भी पॉज़ीटिव असर पड़ता है। यही वजह है कि लोगों को इसके बारे में जागरुक करना बेहद ज़रूरी है।आपका एक यूनिट ब्लड लगभग 3 लोगों की जान बचा सकता है, इसलिए हर स्वस्थ व्यक्ति को ब्लड डोनेट करना चाहिए। मौके पे डॉ. बी. के. गुप्ता, डॉ. श्वेता सहाय, डॉ. इ. ए. सोरंग, श्री राघव कुमार एवं विभिन्न प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे । शिविर के दौरान मदन बास्के, बिपतरन महतो, अभय मिश्रा, धरनी सिंह, डी. कृष्ण राव द्वारा रक्तदान किया गया। सभी रक्तदाताओं को नेहरू युवा केंद्र द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
Comments are closed.