CHAIBASA NEWS :टाटा कॉलेज चाईबासा दोनों छात्रावास (ST/GEN) के इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सदर एसडीपीओ ने किया पुरुस्कृत

0 274
AD POST

चाईबासा।इस वर्ष 2022 के टाटा कॉलेज छात्रावास के विज्ञान संकाय एवं कला संकाय में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सदर एसडीपीओ श्री दिलीप खलखो ने पुरुस्कृत किया । जो कि जेनेरल होस्टल के विज्ञान संकाय से प्राप्त अंक बलराम मंडल – 390 , सूर्य सिंह मुंडा – 349 , मधुसूदन तिरिया – 316 कला संकाय गुरुचरण गोप -347 एवं आदिवासी बल कल्याण छात्रावास से विज्ञान संकाय में प्राप्त अंक विवेक मुंडरी -390 कला संकाय में नागेन मुर्मू – 330 , कृष्णा चन्द्र सोय -350
साथ ही उन्होंने अपने जीवन में सफल हुए संघर्ष एवं वर्तमान सदर डीएसपी के रूप में कार्यरत की बातों को विद्यार्थियों के समक्ष रखा और हौसला बढ़ाते हुए कहा कि ये आपके जीवन का अकिरी पुरुस्कार नहीं है आने वाले दिन में और बड़ी से बड़ी पुरुस्कार हासिल करने की सपना देखें। एवं जीवन में नई ऊंचाइयों को सफल होने के लिए कई सारे टिप्स बताए । उन्होंने कहा कि आज के दौर में बिना संघर्ष एवं बिना मेहनत के लिए कुछ हासिल नहीं होता है । सम्मानित सभी विद्यार्थियों को उन्होंने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दिए ।
मौके पर उपस्थित टाटा कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर एस सी दास, ने कहा कि शिक्षा में जो ताकत है और किसी में नहीं है। उपस्थित पूर्व प्राचार्या सुश्री कस्तूरी बोईपाई , कोल्हान विवि छात्र प्रतिनिधि सचिव सुबोध महाकुड़, टाटा कॉलेज छात्रसंघ विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मंजीत हांसदा, पीजी विभाग छात्रसंघ अध्यक्ष सनातन पिंगुवा ,संजीत बिरुवा, अभिमन्यु राउत, दिनेश महतो ,पीपुन बारीक,राजेश पुरती, दीपक नायक, पाण्डु हेम्ब्रम अन्य सभी छात्रावास के विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

03:59