जमशेदपुर।
शीतला माता मंदिर गाराबासा बी एन आर मैदान बागबेड़ा जमशेदपुर में हनुमान एवम शिव परिवार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया जायेगा जो निम्न प्रकार है
कलश यात्रा दिनांक 4 जुलाई 2022 सोमवार को सुबह 6 बजे बड़ौदा घाट से होगा 5 जुलाई को माता के मूर्ति नगर भ्रमण सन्ध्या 5 बजे होगा प्राण प्रतिष्ठा दिनांक 6 जुलाई दिन बुधवार को दोपहर 2 बजे से होगा साथ ही महाप्रसाद संध्या 6 बजे से होगा ।
इस पूरे आयोजन की तैयारी कर ली गई है इस पावन अवसर पर शहर के सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रहेगी साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ साथ घोड़ा, हाथी, और ढोल नगाड़े के साथ साथ गाजे बाजे के साथ पूरा कार्यक्रम सम्पन्न होगा ।
उक्त जानकारी देते हुए मन्दिर कमिटी के संरक्षक कन्हैया सिंह ने बताया कि माता के पूजन बस्तीवासियों ने बिगत 45 वर्ष पूर्व से करते आ रहे है और बहुत ही शांति से छोटे रूप में माँ की पूजा की जाती थी, उस समय हम सभी छोटे छोटे थे और अगल बगल बस्तीवासियों के परिवार के लोगो ने मन्दिर में पूजा अर्चना करते थे धीरे धीरे बस्ती विकसित होते गया लेकिन मन्दिर की भव्यता नही हो रही थी ।
फिर मेरे पिता और अभिभावकों ने मुझे प्रेरित कर इस मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी मुझे सौंपा, उन सभी अभिभावकों के प्रेरणा और मार्गमण्डली में मन्दिर निर्माण आगे बढ़ा और आज कई अभिभावक हम सभी को छोड़ स्वर्ग निकल पड़े , पुनः उन सभी के आदर्शों पर चलकर मन्दिर निर्माण कार्यक्रम सफल हुआ । उक्त कार्यक्रम की सफलता की तैयारी मे श्री बोदु महाराज, आनंद जी ओझा, महेश सिंह, रजनीश कुंवर, विनय शर्मा, झुना कुंवर, संजय गुप्ता, राहुल प्रजापति, गर्दन पांडे, माधो सिंह, आकाश सिंह, सोनू सिंह, नथुनि गुप्ता, उद्यो सिंह, प्रदीप शर्मा, प्रमोद शर्मा इत्यादि है
Comments are closed.