रांची।
एआईडीएसओ (ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन) का सातवां राज्य सम्मेलन रांची में संपन्न हुआ साथ ही एक नयी राज्य कमिटी गठित हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम एआईडीएसओ के अखिल भारतीय कमिटी सचिव कॉमरेड सौरव घोष के द्वारा संगठन का झंडा उत्तोलन कर तथा मुख्य अतिथि एसयूसीआईसी (SUCI-C) के झारखंड राज्य सांगठनिक कमिटी सदस्य कॉमरेड सुमित रॉय के द्वारा शहीद वेदी पर माल्यार्पण से हुई।
आज के इस प्रतिनिधि अधिवेशन में केंद्र एवं राज्य सरकार की शिक्षा व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ राज्य के विभिन्न जिलों से स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालयों के सैकड़ों छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। समेल्लन की अध्यक्षता राज्य अध्यक्षा आशा रानी पॉल ने किया।
मुख्य अतिथि SUCI(C) के झारखण्ड राज्य सांगठनिक कमिटी के सदस्य सुमित रॉय ने आज़ादी आंदोलन में छात्र- नौजवानों की भूमिका,भगत सिंह, नेता जी सुभाष चंद्र बोस जैसे क्रांतिकारियों के अथक संघर्ष की चर्चा की। उन्होंने देश की मौजूदा व्यवस्था में मजदूर, किसान, छात्रों एवं अमजनमानस की बदहाल स्थिति, बेरोजगारी,आसमान छूती महंगाई,अशिक्षा,स्वास्थ- सुविधाओं की जर्जर स्थिति, आदि पर विस्तार से चर्चा की तथा छात्र समुदाय से इन समस्याओं के खिलाफ बढ़-चढ़ कर आंदोलन निर्माण करने/भाग लेने की अपील की।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए एआईडीएसओ के अखिल भारतीय महासचिव ने जनविरोधी/शिक्षाविरोधी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP-2020), शिक्षा के निजीकरण, बाजारीकरण, व्यापारीकण, संप्रदायिकरण, केंद्रीयकरण की नीतियों पर चर्चा किया। पूरे देश भर में संगठन द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन को छात्रों के बीच रखा साथ ही साथ झारखण्ड राज्य में शिक्षा की बदहाल स्थिति के खिलाफ चल रहे आंदोलन में शामिल होने की अपील की।सभी जिलों के छात्र प्रतिनिधियों ने अपने-अपने स्कूल-कॉलेज-विश्वविद्यालय की समास्याओं पर अपनी बातों को रखा साथ ही इन समस्याओं के खिलाफ चल रहे आंदोलन तथा आंदोलन की जीत पर अपने विचार रखे।
इस सम्मेलन में शिक्षकों की भारी कमी, छात्रवृत्ति की समस्यांए, क्लोज़र-मर्जर के नाम से सरकारी विद्यालयों को बंद करने की साजिश, कॉलेजों को ऑटोनोमस कर फीस बढ़ोतरी की साजिश, प्राइवेट स्कूलों के मनमाना रवैया, NEP-20 आदि के खिलाफ आंदोलन तेज करने का प्रस्ताव ग्रहण किया गया। आज के छात्र सम्मेलन में झारखंड के विभिन्न जिलों से 500 प्रतिनिधि छात्र शामिल हुए।
नवनिर्वाचित झारखंड राज्य कमेटी सदस्य
अध्यक्ष – समर महतो
उपाध्यक्ष – प्रवीन महतो, आशीष कुमार, जीवन यादव, रिंकी बंसरियारी, अजय रॉय
सचिव- सोहन महतो
कोषाध्यक्ष- युधिष्ठिर कुमार
कार्यालय सचिव- श्यामल मांझी
सचिव मंडली सदस्य- लक्ष्मी मुंडा, सोनी सेन गुप्ता, मो. फजल खान, खुशबू कुमारी, प्रदीप यादव, जूलियश फुचिक, दीपक साव, बिशेश्वर महतो, विशाल वर्मन, प्रभात महतो, अमन सिंह, कार्तिक गोप, प्रतिमा कुइल, पूजा कच्छप, शुभम झा, सबिता सोरेन!
कुल 120 सदस्यों की कमेटी बनाई गई
Comments are closed.