JAMSHEDPUR NEWS : रोटरी क्लब आफ जमशेदपुर की अध्यक्ष बनी रोटेरियन सतनाम कपूला एवं सचिव रोटेरियन मांगी लाल चावला
जमशेदपुर।
रोटरी क्लब आफ जमशेदपुर की नयी कमिटी 2022-23 के लिए अध्यक्ष रोटेरियन सतनाम कपूला एवं सचिव रोटेरियन मांगी लाल चावला को बनाया गया है। जिनका कार्य काल 30 जून 23 तक होगा। नयी कमिटी मे पीई रोटेरियन प्रमोद दुबे, सयुंक्त सचिव रोटेरियन डा. वीएसपी सिन्हा, कोषाध्यक्ष रोटेरियन विवेक तुलस्यान, निदेशक मण्डली मे पीपी वर्षा चांद, रोटेरियन डा. मंदार शाह, रोटेरियन सुनीत कुमार, रोटेरियन विनय कृष्ण वेंकट, रोटेरियन कौश्तुभ कुमार एवं रोटेरियन हरप्रीत मारवाह है। रोटरी वर्ष 22-23 का मूल मंत्र है ईमेजिन रोटरी । क्लब का उद्देश्य समाज के गरीब, असहाय एवं विशेष कर बच्चीयों , महिलाओं को हाईजीन एव शिक्षित करना है। जिससे वो अपनी एवं परिवार की जिंदगी खुशहाली ला सके। पर्यावरण पर भी इस वर्ष विशेष फोकस रहेगा। रोटरी क्लब आफ जमशेदपुर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 ( बिहार और झारखंड ) का सबसें पुराना क्लब है। यह भारत का 15 वा पुराना क्लब है जिसका गठन 1936 मे हुआ था ।
Comments are closed.