टीचर्स ऑफ बिहार के फाउंडर शिव कुमार ने किया “विश्व सोशल मीडिया दिवस” के अवसर पर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मॉडरेटर्स के कार्यों की सराहना
पटना ।
बिहार की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी टीचर्स ऑफ बिहार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक ऐसा मंच है जो शिक्षकों एवं शिक्षा से जुड़े सभी हिताधिकारियों के द्वारा किये जा रहे शैक्षिक प्रयासों को साझा करने, नवाचारों से सीखने और लागू करने का अवसर और पहचान प्रदान करता है। विश्व सोशल मीडिया दिवस के अवसर पर टीचर्स ऑफ बिहार के फाउंडर पटना जिले के शिक्षक शिव कुमार ने कहा कि यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शिक्षको द्वारा, शिक्षकों के लिए, शिक्षकों का एक ऐसा अभिनव मंच है जो शिक्षकों के सार्थक प्रयासों को पहचान और दिशा प्रदान करते हुए सभी शिक्षकों को गौरवान्वित होने का अनेकानेक अवसर उपलब्ध कराने हेतु कृत संकल्पित है।
उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु बिहार के विभिन्न जिले के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के द्वारा भिन्न-भिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का संचालन किया जाता है। जिसमें ब्लॉग्स, गद्य गुंजन एवं पद्य पंकज शिवेंद्र प्रकाश सुमन, फेसबुक सत्यनारायण साह अररिया, ट्वीटर खुशबू कुमारी भागलपुर, इंस्टाग्राम मुदित कुमार मुंगेर, स्कूल ऑन मोबाईल प्रारंभिक उमाकांत कुमार बांका, स्कूल ऑन मोबाईल माध्यमिक मनीष कुमार शशि बक्सर, लिंकडिन मधु प्रिया अररिया, कू ऐप रंजेश कुमार अररिया, कुटुंब ऐप केशव कुमार, मुजफ्फरपुर एवं मृत्युंजय ठाकुर पूर्वी चंपारण, यूट्यूब राकेश कुमार रंजन अररिया, फोटोज ऑफ द डे ज्योति कुमारी बांका, पुष्पा प्रसाद गोपालगंज, एक्टिविटी ऑफ द डे मृदुला सिन्हा औरंगाबाद, लेट्स टॉक नम्रता मिश्रा भागलपुर, कुमारी गुड्डी किशनगंज, मेरी एडलिन पश्चिमी चंपारण, दीप्ति अंसु कटिहार, सुविचार राकेश कुमार मनेर पटना, विश्वविजय भागलपुर, विश्व के धरोहर अमरेंद्र कुमार रोहतास, दिवस ज्ञान शशिधर उज्ज्वल औरंगाबाद, दिवस विशेष एवं प्रिंट मीडिया मधु प्रिया अररिया, मीडिया प्रभारी नसीम अख्तर वैशाली, प्रदेश मीडिया संयोजक मृत्युंजय ठाकुर पूर्वी चंपारण का महत्वपूर्ण योगदान है। इनलोगों के द्वारा प्रतिदिन बिहार के सरकारी विद्यालयों में आयोजित गतिविधि को अपने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया ज्ञाता है।
इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता रंजेश कुमार एवं प्रदेश मीडिया संयोजक-मृत्युंजय ठाकुर ने संयुक्त रूप से कहा कि यदि आप भी बिहार के सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं तो आइए, इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़िए और अपना योगदान दीजिये एक बेहतर, समृद्ध और शैक्षिक रूप से समुन्नत बिहार के नव निर्माण में।
Comments are closed.