Chaibasa News :सभी विद्यालयों की कॉपी का मूल्यांकन उसी प्रखण्ड के दूसरे सी आर सी के विद्यालयों द्वारा किया जाना है
चाईबासा।झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान परिषद राँची द्वारा राज्य के सरकारी, सहायता प्राप्त एवं अल्पसंख्यक विद्यालयों में कक्षा 3 से 7 तक के विद्यार्थियों के लिए इसी माह 6 से 15 जून तक आयोजित द्वितीय सावधिक परीक्षा-2022 के कॉपी की जाँच सदर प्रखण्ड के नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय में चल रही है। 21 जून से शुरू हुए मूल्यांकन का कार्य 25 जून को संपन्न हो जाएगा। जे सी ई आर टी ने सभी प्रश्न सह उत्तपुस्तिकाओं की जांच जिला स्तर पर ही कराने का निर्णय लिया है। विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश के तहत किसी प्रखण्ड के एक सी आर सी के सभी विद्यालयों की कॉपी का मूल्यांकन उसी प्रखण्ड के दूसरे सी आर सी के विद्यालयों द्वारा किया जाना है। उक्त निर्देश के आलोक में सदर प्रखण्ड के नगरपालिका बंगला सी आर सी के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों के कॉपी का मूल्यांकन पुलिस लाईन सी आर सी के विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा तथा पुलिस लाईन सी आर सी के कापी का मूल्यांकन नगरपालिका बंगला सी आर सी द्वारा किया जा रहा है। कल मूल्यांकन कार्य का अंतिम दिन है और कल ही दोनों संकुल संसाधन केंद्र के समन्वयक प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह प्रखण्ड संसाधन केंद्र समन्वयक की उपस्थिति में अपने-अपने सी आर सी की अंक तालिका एक दूसरे को हस्तगत करेंगे।
Comments are closed.