Chaibasa News :जिले में मनाया गया विश्व ओलंपिक दिवस

95

चाईबासा।विश्व ओलंपिक दिवस के शुभ अवसर पर पश्चिम सिंहभूम जिला ओलंपिक एसोसिएशन ने रन फॉर पीस एवं साइक्लोथों का आयोजन गौशाला चौक से चैंबर पार्क तक किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल , विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, सम्मानित अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी शशिंद्र बड़ाईक, दिलीप खलखो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उपस्थित थे, इस दौड़ को उपायुक्त अनन्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर गौशाला चौक से रवाना किए, एवं समाप्त गौशाला चौक मैं हुई, जहां अतिथियों द्वारा ओलंपिक दिवस के महत्व के बारे में खिलाड़ियों को बताए एवं खेलों में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किए, तत्पश्चात मुख्य अतिथि अनन्य मित्तल जी को संघ के महासचिव अजय कुमार नायक पश्चिम सिंहभूम जिला ओलंपिक एसोसिएशन का स्मृति चिन्ह दिया गया, विशिष्ट अतिथि आशुतोष शेखर जी को संघ के उपाध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल द्वारा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया, अनुमंडल पदाधिकारी शाशिंद्र बड़ाइक जी को संघ के अध्यक्ष नितिन प्रकाश जी ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किए, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खालको जी को संजय चौबे ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किए।
पश्चिम सिंहभूम जिला ओलंपिक एसोसिएशन ने विजेता खिलाड़ी को किया सम्मानित
23 जून विश्व ओलंपिक दिवस के शुभ अवसर पर पश्चिम सिंहभूम जिला ओलंपिक एसोसिएशन के द्वारा 2022 में हुई प्रतियोगिता के आधार पर विजेता खिलाड़ियों को सनशाइन रेस्टोरेंट चाईबासा में सम्मानित किया , जानकारी के लिए बता दे कि पश्चिम सिंहभूम जिला ओलंपिक एसोसिएशन जिले के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है 2022 जनवरी से जून के अंत तक लगभग 65-70 पदक विभिन्न खेलों से जिले के खिलाड़ियों द्वारा है जीता गया है, एवं जिला का नाम रोशन कर रहे हैं इन खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रोत्साहन के तौर पर पश्चिम सिंहभूम जिला ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा हर खिलाड़ियों एवं उनके प्रशिक्षकों को एक – एक ट्रैक सूट एवं एक प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री अजय लिंडा एवं विशिष्ट अतिथि जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी, सम्मानित अतिथि पंकज पाठक मुफस्सिल थाना प्रभारी चाईबासा उपस्थित थे, सबसे पहले अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं संघ का स्मृति चिन्ह जिले प्रशिक्षकों द्वारा क्या गया, उसके तत्पश्चात संघ के अध्यक्ष नितिन प्रकाश जी ने अतिथियों का स्वागत संबोधन किए, तत्पश्चात संघ के महासचिव अजय कुमार नायक ने जिले में खेलों की उपलब्धि गिनाए जिसमें एथलेटिक्स में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 12 पदक , कराटे में 11, बॉक्सिंग में 7, ताइक्वांडो में 9, आर्चरी में 2, कराटे में 11, रग्बी महिला में 10 ,रग्बी पुरुष में 10, पदक जीते हैं।इस समारोह में कराटे, एथलेटिक्स, ताइकांडो ,रग्बी, बॉक्सिंग ,आर्चरी के खिलाड़ी गण मौजूद थे। मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय लिंडा जी ने खिलाड़ियों को जीवन में कैसे सफलता पाना है उसके बारे में विस्तृत से बताए एवं खिलाड़ियों को और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किए, पश्चिम सिंह जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल जी ने खिलाड़ियों को और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया, मंच का संचालन संघ के संयुक्त सचिव संजय चौबे ने किए एवं धन्यवाद ज्ञापन संघ के उपाध्यक्ष श्री नीरज सांड द्वारा किया गया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More