Chaibasa News:पुण्यतिथि पर याद किए गए बागुन सुम्बरुई

134

चाईबासा : बुधवार को कांग्रेस भवन में बागुन सुम्बरुई चौथी पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि कांग्रेसजनों द्वारा व्यक्त किया गया । स्व०सुम्बरुई कोल्हान प्रमंडल के वयोवृद्ध नेता रहे है उन्होंने राजनीति का शुभारंभ छोटानागपुर और संथाल परगना को बिहार से अलग झारखण्ड राज्य बनाने संबंधी जन आंदोलन से प्रारंभ किया तदोपरांत वर्ष 1967 से प्रथम बार बिहार विधानसभा का सदस्य निर्वाचित होने के उपरांत लगातार वर्ष 2009 तक निर्वाचित सदस्य रहे है और इस दरम्यान पाँच बार लोकसभा और चार बार बिहार विधानसभा तथा झारखण्ड विधानसभा के सदस्य रहे है  राजनीति की इस लंबी अवधि में बिहार राज्य के दो बार क्रमशः वन मंत्री तथा कल्याण मंत्री रहे है । नवगठित झारखण्ड राज्य विधानसभा के उपाध्यक्ष तथा प० सिंहभूम जिला के कांग्रेस जिलाध्यक्ष रहे है। राजनीति में उनका लंबा कार्य अनुभव तथा संघर्षरत जीवन शैली से कांग्रेसजनों को दिशा-निर्देश एवं प्रोत्साहन मिलता रहा । विभिन्न उच्च संवैधानिक पद धारक रहने के वावजूद भी आम नागरिकों की तरह अपने कार्यकर्ता तथा समाज के विभिन्न लोगों से सर्वत्र उपलब्ध रहकर जनसंवाद करते थे जिसके चलते स्व० सुम्बरुई अभी भी लोगों के जनमानस में स्थान बनाये हुए है और बने रहेंगे ।
मौके पर कांग्रेस के दिकु सावैयां , चंद्रशेखर दास , त्रिशानु राय , विश्वनाथ तामसोय , संतोष सिन्हा , राम सिंह सावैयां , रुप सिंह बारी , राकेश कुमार सिंह , कृष्णा सोय , नारायण तुबिद , सिकुर गोप , राजेश कुमार दास , विक्रमादित्य सुंडी , हेमंत केशरी , विक्रम बिरुली , रवि कच्छप , सिकंदर सुंडी , हिन्दुराम भंज , महिप कुदादा , सुशील कुमार दास आदि उपस्थित थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More