जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में मंगलवार की सुबह जुबली पार्क में योग नृत्य का आयोजन किया गया। शाखा द्वारा आयोजित आज के इस योग शिविर में 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया और योग के महत्व को समझा। शिविर में मुख्य योगा ट्रेनर रितु रुंगटा ने योग नृत्य के माध्यम से लोगों को योग प्रशिक्षण दिया। साथ ही उन्हें योग के महत्व के बारे में भी बताया। इस दौरान योग प्रशिक्षक रितु सेन गुप्ता ने भी योगासन करा कर लोगों को योग के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रांतीय संयोजक स्वास्थ्य एवं मिशन कैंसर जागृति पारुल चेतानी उपस्थित थी। शाखा द्वारा आयरन लेडी रितु रुंगटा, पारुल चेतानी, एवं रितु सेन गुप्ता जी को पौधा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इसे सफल बनाने में सचिव निधि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीलम देबुका, ममता अग्रवाल, नितिका जवान पुरिया, शिखा अग्रवाल, खुशबू कांवटिया, स्वाति चौधरी आदि का योगदान रहा। महिलाओं ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनमानस को योग के प्रति जागरूक करना है।
Comments are closed.