Indian Railway Irctc : बिहार में रेल परिचालन हुआ सामान्य, इन ट्रेनों का आज से परिचालन शुरु, देखे लिस्ट
रेल खबर।
अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में छात्रों का हुए विरोध को देखते हुए रेलवे ने बिहार से प्रस्थान और गुजरने वाली लगभग सभी ट्रेंनो को रद्द कर दिया था. वही धीरे धीरे स्थिती समान्य होने पर पूर्व मध्य रेलवे ने अपने अधिन चलने वाली कई गाड़ियों को आज से खोलने का निर्देश जारी किया है. हांलाकि आज भी कई ट्रेंन रैक के अभाव में नही चली. लेकिन कल से पुरे ट्रेंनो का परिचालन शुरु हो जाएगा। इसको लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है.अधिसुचना के मुताबिक आज से शुरु होने वाली ट्रेन में राजेन्द्रनगर – नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस, दरभंगा – नई दिल्ली बिहार सपर्कक्रांति एक्सप्रेस दरभंगा – नई दिल्ली सपूर्णक्रांति एक्सप्रेस ,जयनगर – नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस , गया – नई दिल्ली महाबोधी एक्सप्रेस और भी कई ट्रेंन शामिल हैं।
Comments are closed.