जमशेदपुर। जमशेदपुर मे बंगाली समुदाय को एकजुट करने और समाज के समस्याओं के निदान के लिए अग्रणी रहने वाली संस्था बंग बंधु ने मानगो क्षेत्र मे अपने नये कार्यालय का शुरुवात किया जहाँ समाज के प्रबुद्धजन मौजूद रहे.
इस दौरान समाज के प्रबुद्धजनों ने फीता काटकर नये कार्यालय का उद्घाटन किया, वहीँ सभी ने नये कार्यालय मे क्षेत्र के बंगाली समुदाय के लोगों को एकजुट करने और उनके समस्याओं के प्रति मुखर रहने का प्रण लिया, मानगो डिमना मुख्य सडक मे यह कार्यालय अवस्थीत है. बंग बंधु संस्था के संस्थापक सदस्य इंद्रजीत घोष ने कहा की बंग बंधु संस्था की स्थापना वर्ष 2016 मे हुई थी तब से लगातार समाज के तमाम लोगों को एकजुट करना और बंगाली समुदाय के प्रत्येक व्यक्ति के समस्याओं के प्रति मुखर रहना ही संस्था का उद्देश्य रहा है और इसी कड़ी को आगे बढ़ाने हेतु मानगो क्षेत्र मे इस कार्यालय की शुरुवात की गई है. वहीँ संस्था की केंद्रीय उपाध्यक्ष अपर्णा गुहा ने कहा की संस्था लगातार बंगाली समुदाय के लोगों के अलावे भी समाज के हर जरूरतमंद के मदद के लिए हमेशा तैयार रहती है, संस्था स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु एम्बुलेंस का भी संचालन करती है जो हमेशा जरूरतमंद के सेवा के लिए उपलब्ध रहता है, मानगो क्षेत्र मे नये कार्यालय के माध्यम से क्षेत्र के बंगाली समुदाय को एकजुट किया जायेगा, परसुडीह क्षेत्र मे पहले से ही मुख्य कार्यालय संचालित है और आगामी दिनों मे बाकि क्षेत्रों मे भी कार्यालय खोल कर समाजसेवा के दायरे को बढ़ाया जायेगा.उदघाटन समारोह मे अचीनतम गुप्ता, बिनोद दे, अल्पना भट्टचार्जी, तोरीत भोमिक, आनंद महापात्रा, अमिताभ chatterjee, देबाशीष नाहा,राजेश रॉय, जुड़ान मुख़र्जी, उत्तन मुख़र्जी, अनंत कुंडू, प्रोटीक ghosh,संजय ghosh,प्रोनोव sarkar, उत्तम गुहा, रूपा सरकार, सुष्मिता sarkar, शराबनी मित्रा और सभी संस्था के सदस्य गण
Comments are closed.