JAMSHEDPUR TODAY NEWS :डालसा ने आयोजित किया घाघीडीह सेंट्रल जेल में महिला बंदियों के बीच ऑनलाइन सेशन
जमशेदपुर । जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा आज रविवार को घाघीडीह सेन्ट्रल जेल में गूगल मीट ऐप के माध्यम से महिला बंदियों के बीच ऑनलाइन सेशन लिया गया । इस जागरुकता कार्यक्रम में सिविल कोर्ट जमशेदपुर के न्यायायिक मैजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एकता सक्सेना एवं रिचेश कुमार और पैनल लॉयर प्रिया शर्मा ने ऑनलाइन सेशन लिया । इस दौरान उन्होंने महिला बंदियों के अधिकार एवं फ्री लीगल ऐड के बारें में विस्तार से जानकारी दिया । साथ ही जेल मैनुअल के अंतर्गत महिला बंदियों को कौन कौन से सुविधाएं दी जाती है एवं उनके अधिकार क्या है इसके बारे में बताया गया और डालसा के कार्य एवं उसके उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी गयी ।
Comments are closed.