चाईबासा : मैंने चुनाव आपके जनसमस्याओं को दूर करने के लिए ही लड़ा -जॉन मिरन मुंडा
आज मैं आपके वोट से चुनाव जीता हूँ इसका मैं कर्जदार बना हूँ और इसको सेवा के रूप में पूरे 5 साल निभाउंगा
चाईबासा। शुक्रवार को झींकपानी के चोया गाँव में पेयजल समस्या को दूर करने के लिए जिला परिषद सदस्य ने अपने खड़े होकर चापाकलों का मरम्मती कराया।इसके अलावा आगामी 20 तारीख से चर्चित मेला भी शुरू होने वाला है जिसको देखते हुए जॉन मिरन मुंडा ने गम्भीरता से पेयजल समस्या को दूर करने का प्रयास किया।जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि मैंने चुनाव आपके जनसमस्याओं को दूर करने के लिए ही लड़ा।आज मैं आपके वोट से चुनाव जीता हूँ इसका मैं कर्जदार बना हूँ और इसको सेवा के रूप में पूरे 5 साल निभाउंगा।हमारा जिला सबसे धनी होने के बाद भी पीने का पानी तक के लिए तरस रहा है। आगामी 14 तारीख को जिला अध्यक्ष का चुनाव होना है लेकिन पार्टी के नेता जेएमएम ,भाजपा के लोग हस्तक्षेप कर खरीद फरोख्त को बढ़ावा दे रहे हैं पिछले 10 सालों का कार्यकाल में विकास नही होना यही खरीद फरोख्त रहा आपलोंगों से अपील है कि आप साथ देते रहिये हम जनांदोलन के माध्यम से भी यँहा की भूख और गरीबी की समस्या को समाप्त कर देंगे। जेएमएम आज सरकार में हैं और जिला में 4 ,5 आदिवासी बिधायक है उनको अपने जिम्मेदारी को निभाना चाहिए आज तीन तीन बार बिधायक बन रहे हैं लेकिन कोई काम नही कर रहे हैं सिर्फ अपना कमाई करने में लगे हैं।जो की आदिवासीयो के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।
Comments are closed.