1991 में हरियाणा की रहने वाली एयर इंडिया की एयर होस्टेस अमृता अहलूवालिया ने 11 साल की लड़की को उसके 60 साल के सऊदी पति के चंगुल से बचाया था।हैदराबाद पुलिस ने उस समय आठ अरब शेखों समेत 20 लोगों को गिरफ्तार कर 12 नाबालिग लड़कियों को बचाने का दावा किया था और निर्भय,बहादुर व साहसी अमृता अहलूवालिया इसी केस के सिलसिले में हैदराबाद में सेटल हो गयी और अपने एनजीओ के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के उत्थान के लिए काम कर रही है।अजय देवगन, संजय दत्त,सोनाक्षी सिन्हा को लेकर ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ प्रोडूस व डायरेक्ट करने वाले अभिषेक दूधैया ने अब एयर होस्टेस अमृता अहलूवालिया की बायोपिक बनाने जा रहे है। निर्माता-निर्देशक अभिषेक दूधैया के प्रोडक्शन हाउस ने अमृता अहलूवालिया से उन की ज़िंदगी पर फ़िल्म बनाने के लिए राइट्स लिए है।निर्देशक अभिषेक कहते है,”अभी फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले व डायलॉग पर काम चल रहा है। जोकि जल्द ही पूरा हो जायेगा। इसके बाद कलाकारों का चयन होगा ।“
Comments are closed.