जमशेदपुर के प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने साकची गुरदुवरा के वोटर लिस्ट से अपने नाम के आगे भाटिया हटाने के लिए दोनो पक्षों से अपील की है उन्होंने कहा की उनके साथ साथ उनके पिता व भाई के नाम के साथ भी वोटर लिस्ट में भाटिया लिखा हुआ है जिसे हटा देना चाहिए हरविंदर ने कहा जी हम गुरु गोबिंद सिंह जी के सिक्ख है जब गुरु साहिब ने खंडे बाटे की पहुल दे दी तो जात पात का कोई सवाल ही पेदा ही नहीं होता क्यों की गुरु ग्रंथ साहिब भी हमें यही सिख देते है “हमरी जात पात पात गुर सतगुर” फिर इस तरीक़े को सुधार करने की ज़रूरत है उन्होंने कहा की जबकि उनके आधार काड में भी हरविंदर सिंह लिखा हुआ है फिर किसके कहने पर भाटिया लिखा गया हरविंदर ने बेनती की है की हर एक सिख को अपने नाम के आगे केवल ओर केवल सिंह ही लगाना चाइए चुकी गुरु ग्रंथ साहिब हमारे गुरु है ओर जो गुरु साहिब हमें आज्ञा दे गे हम उसी हिसाब से जीवन का निर्वाह करेंगे हविंदर ने कहा की इसमें सुधार कर लिया जाए अन्यथा अगली बार से वो ओर उनके पिता एवं भई वोट नहीं डालेंगे
Comments are closed.