Bihar Breaking News : पूर्णिया में बड़ा सड़क हादसा , पानी भरे गड्ढे में गिरी स्कॉर्पियो, 8 की मौत, 2 बाल बाल बचे

300

पूर्णिया।

बिहार के पूर्णिया जिला में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ हैं।

इस हादसे में मौके पर 8लोगों की मौत हो गई हैं।

वही दो लोग बाल बाल बच गए हैं। बताया जाता है कि तिलक चढ़ा कर लौट रहा   एक स्कॉर्पियो पानी से भरे गड्ढे में गिर गई

जिसमें 10 लोग सवार थे।

गाड़ी में सवार दो लोगों ने जैसे तैसे बाहर निकल कर अपनी जान बचा ली लेकिन, 8 लोगों की पानी में डूबकर दर्दनाक मौत

हो गई।

स्थानीय लोगों की मदद से 8 शवों को पानी से बाहर निकाल लिया गया है। घटना अनगढ़ ओपी क्षेत्र के कंजिया मध्य

विद्यालय के पास बीती देर रात घटी हैं।

जानकारी के अनुसार दुर्घटना के शिकार सभी लोग किशनगंज जिले के महिनगांव पंचायत के नुनिया गांवके रहने वाले थे।

वे स्कॉर्पियो में सवार होकर पूर्णिया के बायसी थाना इलाके के खबरा पंचायत के ताराबाड़ी गांव गएहुए थे।

बायसी अनुमंडल की एसडीएम तौसी कुमारी से मिली जानकारी के मुताबिक सभी लोग बेटी का रिश्ता तयकरने आए थे।

रास्ते में हुई दुर्घटना में 8 की मौत हो गई।

यह भी पढ़े –  Indain Railway Irctc:पटना के लिए हजारीबाग टाऊन होकर टाटा से चल सकती है नई ट्रेन!

 

पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

मौके पर राहत और बचाव का काम भी जारी है।

कंजिया के मुखिया समरेन्द्र घोष ने बताया कि घटना स्थल पर काफी तीखा मोड़ है।

शनिवार की अहले सुबह करीब दो से ढाई बजे के बीच यह हादसा हुआ है।

किशनगंज की ओर जा रही स्कॉर्पियो तीखा मोड़ होने के कारण अनियंत्रित हो गई है पानी से भरे बड़े गड्ढे में गिर गई।

मुखिया ने बताया कि शवों को पानी से बाहर निकाल लिया गया है।

पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

आशंका है कि कुछ और लोग पानी में डूबे हो सकते हैं।

इसलिए गोताखोर बुलाकर तलाश कराई जा रही है।

सीओ राजशेखर तलाशी करवा रहे हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More