Jamshepur Today News : केंन्द्रीय रजक समाज के अध्यक्ष पद के लिए भोला रजक ने भी दावेदार ठोंकी
जमशेदपुर।
अगामी 15 जून को जमशेदपुर के केन्द्रींय रजक समाज के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए भोला रजक ने भी दावेदारी कर दी है। और इसके साथ ही वे चुनाव मैदान में कुद गए हैं। चुनाव को लेकर वे समाज के लोगो से मिल कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।
भोला रजक ने बताया कि वे संगठन के हित को लेकर चुनाव में खड़े हुए हैं। उन्होंने कहा हैं कि अगर जमशेदपुर के समाज के लोग उन्हें मौका देते है तो सबसे पहले समाज के लोगो की एक पहचान दिलाने का प्रयास करुंगा।उसके बाद समाज मे कई ऐसा परिवार है कि इस संस्था से दूर हैं।उन्हें सदस्यता दिलाकर सम्मान पूर्वक संस्था से जोड़ूगा। उन्होंने बताया कि जमशेदपुर के धोबी घाट केन्द्रों का विकास एवं विस्तार करुंगा। इसके अलावे संत गाडगे के स्मृति में समुदायिक भवन एवं विवाह भवन की स्थापना की जाएगी।जाति प्रमाण पत्र सुगमता से निर्गत कराने के लिए संघर्ष किया जाएगा।उन्होनें कहा कि अभावग्रस्त बच्चों के लिए शिक्षा संम्बंधी कार्यों पर बल देना एवं पाठ्य सामग्री के साथ छात्रवृति, सामुचित रुप से विधालयों में प्रवेंश हेतु तत्पर रहूंगा।इसके अलावे समाज के उभरते हुए प्रतिभाओं को सम्मान दिलाया जाएगा।
भोला रजक ने बताया कि उन्होनें समाज के लिए पहले भी कई कार्य किए हैं। उन्होंने कहा हैं कि वे कोरोना काल में गरीब रजक परिवार के बीच 80प्रतिशत राशि सहयोग कर केन्द्रीय कमेटी के साथ मिलकर सूखा राशन का वितरण किया है।इसके अलावे मनीफीट में समाज के लोगो के लिए मनीफिट धोबी घाट में मेडिकल कैंप का आयोजन किया हैं। यही नही समाज के बच्चों के बेहत्तर कैरियर केलिए रानी कुदर सेंन्टर में कैरियर कांउसलिंग का भी आयोजन किया हैं।
सरायकेला -खरसांवा :आदित्यपुर में गोली मार कर तीन की हत्या
आपको बता दे कि 15 जून को केन्द्रीय रजक समाज के अध्यक्ष , कोषाध्यक्ष और महामंत्री का चुनाव होना है।यह चुनाव नार्दन टाउन स्थित धोबी घाट में होगे। इस चुनाव में करीब 900 मतदाता शामिल होंगे।
Comments are closed.