Bihar News : पटना में गोल्‍ड लोन कंपनी से आठ किलो सोना लेकर अपराधी फरार

264

पटना। बिहार पूलिस लाख दावें का बावजूद राजधानी पटना में अपराधिक घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं।

पुलिस के सुरक्षा के दावें अपराधी अपराधिक घटना करने में कामयाब हो रहे हैं।  शुक्रवार को दिनदहाड़े 4 की संख्‍या में

आए लुटेरे एक गोल्‍ड फाइनेंस कंपनी से करोड़ रुपये मूल्‍य का 8 किलोग्राम सोना लूटकर फरार हो गए। इस घटना से

प्रदेश की राजधानी में हड़कंप मच गया।

गर्दनीबाग थानांतर्गत अनिसाबाद पुलिस कालोनी के ठीक सामने स्थित आइआइएफएल गोल्ड लोन कंपनी के कार्यालय में

शुक्रवार को दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया।

चार की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने कार्यालय के लाकर से आठ किलोग्राम सोना लूट लिया, जिसकी कीमत

चार करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।

वारदात के दौरान लुटेरों ने गार्ड समेत कंपनी के चार कर्मियों और एक महिला ग्राहक को बंधक बना लिया था। साथ ही गार्ड की पिस्टल के बट से सिर फोड़ दिया।

गार्ड नवीन कुमार ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े तीन बजे दो-तीन युवक ग्राहक बनकर कार्यालय में घुसे।

चैनल गेट के बीच चेन लगी थी, जिसकी वजह से एक ही व्यक्ति एक बार में अंदर प्रवेश कर सकता था। तीनों बारी-बारी अंदर गए।

उनके जाने के बाद दो और बदमाश ऊपर आए।

उनके पास पिट्ठू बैग था।

उन्होंने अंदर जाने की कोशिश की तो गार्ड ने टोका।

उसने बाहर बैग रखकर जाने को कहा।

इसके बाद उन दोनों ने पिस्तौल निकाल ली और उसके बट से नवीन के सिर पर वार किया।

उसे भी पिस्टल सटा कर अंदर ले गए।Jharkhand News :भागे भागे देवघर से झारखंड हाई कोर्ट पहुंचे DC मंजूनाथ भजंत्री

इसके बाद सभी लोगों को बंधक बनाकर लूटपाट की। करीब आधे घंटे तक लुटेरों ने उत्पात मचाया।

पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्‍लों ने बताया कि फाइनेंस कंपनी गोल्‍ड लोन देती है।

लूटकांड मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस ने बताया कि लुटेरों को पकड़ने के लिए पटना के कई इलाकों में

छापेमारी की जा रही है।

डेढ़ घंटे पहले ज्वेलरी शॉप में हुई थी लूट

इस घटना से करीब डेढ़ घंटे पहले ही गोल्ड लोन कंपनी से 100 मीटर की दूरी पर स्थित महालक्ष्मी ज्वेलरी शॉप से दो लाख से अधिक के जेवर की लूट हुई है। ज्वेलरी शॉप में 5 अपराधी घुसे थे, जिन्होंने दुकान मालिक अरविंद कुमार के पिता रघुनाथ प्रसाद को गन प्वाइंट पर ले लिया। इसके बाद दुकान में रखी सोने-चांदी की ज्वेलरी लूट कर फरार हो गए।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More