रांची : झारखंड विधानसभा के प्रभारी सचिव की तरफ से नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद महुआ माजी और आदित्य साहू को
प्रमाण पत्र दिया गया।
राज्यसभा के दो खाली सीटों को लेकर झारखंड मुक्ति मोरचा (झामुमो) की तरफ से महुआ माजी और भारतीय जनता पार्टी
की तरफ से आदित्य साहू ने अपना नामांकन पत्र भरा था।
दोनों नामांकन पत्रों की जांच दो जून को की गयी थी।
इसके बाद शुक्रवार को दोनों उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की गयी और उन्हें विधानसभा के प्रभारी
सचिव की तरफ से निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र सौंपा गया।
अब ये दोनों राज्यसभा सांसद हो गये है।
वैसे राज्यसभा चुनाव को लेकर 10 जून को वोट पड़ने थे।
ऐसे में तीसरा उम्मीदवार नहीं होने से निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की गयी. प्रमाण पत्र दिये जाने के मौके पर भाजपा,
झामुमो, कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
Jharkhand News :भागे भागे देवघर से झारखंड हाई कोर्ट पहुंचे DC मंजूनाथ भजंत्री
ऊपरी सदन में जल, जंगल, जमीन की आवाज बनूंगी : महुआ
राज्यसभा सांसद का प्रमाण पत्र हासिल करने के बाद झामुमो की महुआ माजी ने कहा कि उन्होंने लेखिका और
समाजशास्त्री के अलावा जिस प्रकार महिला आयोग की अध्यक्ष, झामुमो महिला मोर्चा की अध्यक्ष के रूप में काम किया है
वैसे ही सांसद के रूप में उच्च सदन में झारखंड के जल, जंगल, जमीन के हक की आवाज उठायेंगी। मुहआ माजी के साथ
यूपीए के घटक दल के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। झामुमो से मंत्री मिथिलेश ठाकुर के साथ कांग्रेस विधायक दल के नेता
आलमगीर आलम, मंत्री बादल, वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय, विधायक अंबा प्रसाद, राजेश कच्छप, दीपिका पांडेय सिंह
आदि मौजूद रहे।
राज्य में कानून, विकास में गिरावट से संसद को करायेंगे अवगत : आदित्य साहू
भाजपा से राज्यसभा सांसद का प्रमाण पत्र आदित्य साहू ने हासिल करने के बाद आदित्य साहू ने कहा कि भाजपा
कार्यकर्ताओं की पार्टी है। यह एक बार फिर उनके जैसे बूथ स्तर के कार्यकर्ता को राज्यसभा भेजने का निर्णय लेकर देश
और दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी ने साबित किया है। केंद्र की मोदी सरकार की परिकल्पना अंतिम व्यक्ति तक विकास
पहुंचाना उनका संकल्प है। राज्य में कानून, भ्रष्टाचार, विकास में आ रही गिरावट की समस्या को वह ऊपरी सदन में रख
कर समाधान निकलवाने का काम करेंगे। उनके साथ भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक
प्रकाश, विधायक बिरंचि नारायण, अनंत कुमार ओझा, समरी लाल आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.