Bihar Caste Census :बिहार में होगी जातिगत जनगणना, सर्वदलीय बैठक में प्रस्ताव पास

168

पटना।

बिहार में जातीय जनगणना  कराई जाएगी. सर्वदलीय बैठक  में सर्व सम्मति से सभी दलों ने जाति

आधारित जनगणना कराए जाने के प्रस्ताव को मंजूर किया. कैबिनेट से जल्द ही निर्णय लेकर

जनगणना कराई जाएगी. इसके लिए फंड का भी इंतजाम कर लिया गया है. बिहार के सीएम नीतीश

कुमार  ने बताया कि इसका नाम जाति आधारित जनगणना होगा.

सीएम के मुताबिक जनगणना के लिए काम होता रहेगा और सभी दलों को सूचना भेजी जाती रहेगी.

बहुत जल्द ही इसको लेकर कैबिनेट से फैसला कर लिया जाएगा. नौ महीने पहले राष्ट्रीय स्तर की

जातीय जनगणना को लेकर प्रधानमंत्री के पास गए थे, लेकिन जब बात आ गई कि राज्य स्तर तक

करना है तो हम लोग आज बैठे हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री सीएम नीतीश कुमार ने जातिगत जनगणना को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय

बैठक पर कहा कि जल्द समय सीमा निर्धारित कर ली जाएगी. इस पर सभी लोगों की राय बन चुकी

है. जातिगत जनगणना का मुख्य मकसद लोगों को आगे बढ़ाना है. सीएम नीतीश कुमार ने हम

इसका नाम, जाति आधारित गणना देने जा रहे हैं. इसमें सभी संप्रदाय और सभी जाति की गणना

होगी. इससे यह भी पता लगेगा कि कौन गरीब है और कौन अमीर

Jharkhand News :पत्थलगढ़ी समर्थक फिर से सक्रिय – रघुवर दास

वहीं जातीय जनगणना के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री

तारा किशोर प्रसाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राजद के

राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ,सीपीआई से महबूब आलम सहित चार विधायक, कांग्रेस विधायक दल के

नेता अजीत शर्मा, एआईएमआईएम से अख्तरुल इमान, जेडीयू से विजेंद्र यादव , विजय कुमार

चौधरी और श्रवण कुमार, हम पार्टी जीतनराम मांझी मौजूद हैं.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More