जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन की कार्यकारिणी की बैठक में आगामी माह 31 जुलाई रविवार को होने वाले प्रांतीय अध्यक्ष चुनाव हेतु प्रत्याशी अशोक भालोटिया को पूर्ण समर्थन देने पर सभी सदस्यों ने एक मत से अपनी सहमती जताई। साथ ही इनके विजय को सुनिश्चित करने हेतु अपने को संकल्पित किया। बैठक साकची स्थित जिला कार्यलय में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अशोक मोदी ने स्वागत उदगार दिया। बैठक का संचालन करते हुए जिला महामंत्री अरुण गुप्ता ने विगत बैठक की कार्यवाही एवं संस्था द्धारा किये गये कार्याे की जानकारी दी। बैठक में कई विषयो पर सार्थक चर्चा हुई। बैठक में प्रमुख रूप से विजय खेमका, महाबीर अग्रवाल (सोनारी), संजय शर्मा, गोविन्द अग्रवाल, बबलू अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, महाबीर प्रसाद अग्रवाल, महाबीर मोदी, पंकज छावछरिया, कमल लड्डा, संतोष अग्रवाल, बिनोद खेमका, सुरेश कावंटिया, मालीराम अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, उषा चौधरी, रजनी बंसल आदि उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन जिला पदाधिकारी अधिवक्ता कैलाश अग्रवाल ने दिया।
Comments are closed.