जमशेदपुर।
आनंद मार्ग प्रचारक संघ के वरिष्ठ महिला आनंदमार्गी विमला देवी का निधन टाटा मेन हॉस्पिटल में दिनांक 13 अप्रैल को हो गया आज दाह संस्कार साकची स्वर्णरेखा घाट में आनंद मार्ग की पद्धति से संपन्न किया गया आनंद मार्ग की पद्धति के अनुसार प्रभात संगीत प्रस्तुत किए जिसके बोल थे “धर्म आमारई साथी धर्म आमराई प्राण, परम पुरुष के मानी आमी ए ताहाराई दान|| जीवनेर प्रथम प्रभाते से छीलो आमाराई साधे” उसके बाद आनंद मार्ग की पद्धति के अनुसार शोकाकुल स्वर में बाबा नाम केवलम कीर्तन का किया मिलित ईश्वर प्राणिधान के बाद स्वर्गीय विमला देवी का शव दाह संस्कार कर दिया गया 20 अप्रैल को टेल्को में शाम 4 बजे उनका श्राद्ध अनुष्ठान आनंद मार्ग पद्धति से संपन्न किया जाएगा इस कार्यक्रम में महिलाओं ने भी श्मशान घाट पर दाह संस्कार कार्यक्रम में भाग लिया आनंद मार्ग के भुक्ति प्रधान योगेश जी लाल बिहारी आनंद अरुण वर्मा ज्ञान प्रसाद सुधीर सिंह तथा अन्य सम्मानित लोग भी उपस्थित थे
Comments are closed.