जादूगोड़ा यूसिल द्वारा प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष 5 अप्रैल को यूसिल सामुदायिक भवन जादूगोड़ा मे आयोजित किया जाएगा , यूसिल के डिप्टी मेनेजर पर्सनल पीके नायक ने कहा की यूसिल कर्मचारी के अलावा ग्रामीणो को भी शिविर मे भाग लेने का आह्वान किया एवं कहा की रक्तदान जीवन दान है एवं कभी भी किसी को भी जरूरत पड़ सकती है , एवं यह जीवन के लिए अनमोल है ।
Comments are closed.