जमशेदपुर। रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के अवसर पर एमजीएम अस्पताल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 40 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर (पु) की नई कमेटी का के अध्यक्ष बलविंदर सिंह राणा के नेतृत्व में यह सफल आयोजन किया गया जिसमें टीम के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। गौरतलब है कि बलविंदर सिंह राणा रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर पू का अध्यक्ष बनने के पहले ही दिन गुरुवार को सरकारी एमजीएम अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन का समाज को एक मिसाल पेश किया है। रक्तदान शिविर का उद्घाटन एमजीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरका जैन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ एसएस रज्जी के अलावा डॉ जे बनर्जी, डॉ गुप्ता, श्री ओपी चोपड़ा, श्री एस एम राऊ आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.