शेखपुरा-डीएम ने जारी किया फरमान,राशन कार्ड अब बनेंगे आरटीपीएस के माध्यम से,राशन कार्ड पर भी लगा पहरा
ललन कुमार,शेखपुरा। डीएम ने खाद्य आपूर्ति की समीक्षा बैठक में फरमान जारी करते हुए उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि अब लाभुकों का राशन कार्ड आरटीपीएस काउंटर के माध्यम से बनाया जाएगा ।इसकी जानकारी देते हुए एडीपीआरो ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार अब लोंगों का राशन कार्ड आरटीपीएस के माध्यम से बनाया जाएगा। राशन कार्ड के लिए आवेदन भी आरटीपीएस के माध्यम से ही लिया जाएगा। संबंधित बीडीओ उन आवेदन पत्रों की 15 दिनों के अंदर जांच कर अपना रिपोर्ट एसडीएम को सौपेंगे और एसडीएम उन आवेदनों की जांचकर 15 दिनों के अंदर आरटीपीएस के माध्यम से लाभुक को राशन कार्ड जारी करेंगे। इसके साथ ही राशन कार्ड पर पहरा भी लगा दिया गया है। सभी लोंगों को चाहे ग्रामीण क्षेत्र के हों या शहरी क्षेत्र के हों,राशन कार्ड बना पाना अब संभव नही रह गया है ।इसके लिए शर्ते भी लगा दी गयी है। ग्रामीण क्षेत्र के लोंगों के लिए जिनके पास 3-4 पहिया वाहन हों,10 हजार से अधिक की मासिक आमदनी हों,इन्कम टैक्स पेयी हों,3 कमरे के पक्का मकान वाले हों ,2.5 एकड़ की सिंचित भूमि हों तो उन्हें राशन कार्ड से वंचित होना पड़ेगा।जबकि शहरी क्षेत्र के लोगों के लिये जो सरकारी सेवा में हों,इन्कम टैक्स पेयी हों,जिनकी मासिक आमदनी 20 हजार रु से अधिक हो, 4 पहिया वाहन के वालिक हों,3 से ज्यादा कमरे वाला पक्का मकान हों,घर मे वासिंग मशीन हों तो उन्हें राशन कार्ड उपलब्ध नहीं कराया जा सकेगा।वहीं सरकारी सेवा के ग्रुप डी में यदि अनुसूचित जाति कार्यरत हैं तो राशन कार्ड दिया जा सकेगा। बैठक में डीडीसी एन के झा,जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जवाहर लाल सिन्हा, एसडीएम राकेश कुमार,शेखपुरा बीडीओ सुनील कुमार चाँद समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
Comments are closed.