जमशेदपुर।
जनहित में कड़े फैसलें लेने में पारंगत और विपक्षियों के सामने कभी न झुकने वाले सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास को केरला पब्लिक स्कूल के छठी कक्षा के छात्र आयुष किशोर के लिखे पत्र ने भावुक कर दिया। अपनी स्कूली शिक्षा जारी रखने हेतु एक वर्ष के फ़ीस की माँग करते हुए सीएम के नाम लिखे पत्र में छात्र ने लिखा था कि, उसके माता-पिता दोनों ही नहीं हैं और पैसों के अभाव में कई बार पढ़ाई बाधित होती है। अगर सीएम सर इस साल की स्कूल फ़ीस भर दें तो वह छठी कक्षा की पढ़ाई जारी रख सकेगा। अपने एक परिचित की सहायता से आयुष ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाती पत्र को सीएम कार्यालय तक पहुंचाया और उनसे मदद माँगी। उन्होंने एक पत्र भाजपा जिलाध्यक्ष को भी लिखकर सहायता करने की अपील की। बीते दिनों शाहरागन पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने सीएम से इस बारे में चर्चा की । पत्र पढ़ते ही भावुक हुए सीएम ने तत्काल अपने विवेकाधीन अनुदान से साल भर का फ़ीस चेक के माध्यम से अदा करने के निर्देश दिए। गुरुवार को सीएम के एग्रिको स्थित आवासीय कार्यालय में छात्र आयुष किशोर को स्कूली शिक्षा जारी रखने हेतु इस वर्ष की फ़ीस चेक के माध्यम से सौंपी गयी। मौके पर स्वयं भाजपा जिलाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के आप्त-सचिव मनिंद्र चौधरी ने अपने हाथों से चेक सौंपते हुए नन्हें बच्चे का उत्साहवर्धन किया। मौके पर भाजपा के जिला मुख्यालय प्रभारी अमरजीत सिंह राजा भी मौजूद रहें। इस दौरान चेक पाते ही आयुष का चेहरा ख़ुशी के मारे ख़िल उठा। उसने कहा , ” थैंकयू सीएम अंकल… अब पैसों के अभाव में मेरी पढ़ाई नहीं रुकेगी ” । वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि स्कूल प्रबंधन से मिलकर आगामी वर्षों के लिए आयुष के स्कूल फ़ीस माफी हेतु विशेष आग्रह कर समाधान निकाला जाएगा जिससे पैसों के अभाव में पढ़ाई बाधित न हो।
Comments are closed.