SOUTH EASTERN RAILWAY :रांची- वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस सहित 20 ट्रेनें प्रभावित, देखे लिस्ट
सिरमटोली चौक पर 4-लेन फ्लाईओवर / एलिवेटेड रोड-कम- रोड ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य 19 दिसबंर से , रांची –वाराणसी वंदेभारत सहित कई ट्रेन प्रभावित,

जमशेदपुर। दिसंबर माह में रांची- वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस रांची से प्रस्थान के समय में तीस मिनट बदलाव किया गय़ा है। इसके अलावे टाटा –हटिया 20 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। यही रक्सौल- सिकंदराबाद सहित तीन ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए है। इसको लेकर रेलवे ने दक्षिण पूर्व रेलवे अधिसूचना जारी कर दी हैं।
Indian Railways IRCTC :ट्रेनों में लगाए जा रहे जी.पी.एस.आधारित फॉग सेफ डिवाइस
रांची रेलवे स्टेशन के पास ओवर ब्रिज का होने है काम
दरअसल दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल के सिरम टोली चौक पर 4-लेन फ्लाईओवर / एलिवेटेड रोड-कम- रोड ओवर ब्रिज के निर्माण किया जाएगा। इसको लेकर चरण 1 और 2 का ब्लॉक कार्यक्रम 09 दिसंबर से 26 दिसंबर तक किया जाएगा। इस कारण इस मार्ग होकर चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होगी।
रांची –वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस देरी से खुलेगी
वही इस कारण रांची से वाराणसी जाने वाली रांची –वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस देरी से खुलेगी। आदेश के मुताबिक ट्रेन संख्या 20887 रांची – हावड़ा वंदेभारत एक्सप्रेस 9 दिसबंर ,11 दिसबंर,16 दिसबंर,19 दिसबंर और 22 दिसंबर को रांची से तीस मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।इसके अलावे ट्रेन संख्या18619/18620 रांची- गोड्डा- रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ तिथिः 16 दिसबंर, 19 दिसबंर से 22 दिसबंर) को नियंत्रित कर चलाया जाएगा।
टाटा – हटिया सहित 20 ट्रेन रहेगी रद्द
1.ट्रेन संख्या 18612 वाराणसी –रांची एक्सप्रेस -15 दिसंबर,21 दिसंबर और 22 दिसंबर
2.ट्रेन संख्या 18611 रांची –वाराणसी एक्सप्रेस -16 दिसंबर,20 दिसंबर और 21 दिसंबर
3 ट्रेन संख्या 18312 वाराणसी – विशाखापट्टनम एक्सप्रेस-23 दिसंबर
4.ट्रेन संख्या 18311 विशाखापत्तनम-वाराणसी एक्सप्रेस -22 दिसंबर
5.ट्रेन संख्या 18602/8601 हटिया- टाटा- हटिया एक्सप्रेस 16 दिसंबर और 26 दिसंबर
- ट्रेन संख्या 18628/18627 रांची- हावड़ा- रांची एक्सप्रेस 16 दिसंबर और 22 दिसंबर
- ट्रेन संख्या 08196/08195 हटिया- टाटा- हटिया MEMU 16 दिसम्बर,19 दिसंबर और 22 दिसंबर
- ट्रेन संख्या 08607/08608 हटिया- सांकी- हटिया MEMU 16 दिसंबर और 26 दिसंबर
- ट्रेन संख्या 08617/08618 हटिया- सांकी- हटिया MEMU 16 दिसंबर और 26 दिसंबर
- ट्रेन संख्या 18036/18035 हटिया- खड़गपुर – हटिया 16 दिसंबर और 26 दिसंबर
- ट्रेन संख्या 18175/18176 हटिया- झारसुगुड़ा- हटिया एक्सप्रेस 16 दिसंबर और 26 दिसंबर
- ट्रेन संख्या 08696/08695 रांची- बोकारो स्टील सिटी- रांची MEMU 16 दिसंबर, 18 दिसंबर और 26 दिसंबर
मार्ग परिवर्तन कर चलने वाली ट्रेन
वही इस कारण कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन कर लिया हैं। ट्रेन संख्या 13425 मालदा टाउन – सूरत स्पेशल (यात्रा प्रारंभ तिथि 21.12.2024) और (2) ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल (यात्रा प्रारंभ तिथिः 17.12.2024) को राउरकेला जंक्शन सिनी जंक्शन चांडिल जंक्शन -मुरी जंक्शन – कोटशिला जंक्शन मार्ग की ओर परिवर्तित किया जाएगा, जो पहले राउरकेला जंक्शन – रांची जंक्शन मुरी जंक्शन – कोटशिला जंक्शन के मार्ग से संचालित हो रही थीं।
लोहरदगा – रांची अपनी यात्रा पिस्का में समाप्त करेगी
वही लोहरदग्गा से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 08694 लोहरदगा –रांची MEMU अपनी यात्रा पिस्का में समाप्त करेगी।यह गाड़ी 9 दिसंबर , 11 दिसंबर,16 दिसंबर,19 दिसंबर और 22 दिसंबर को यह ट्रेन पिस्का तो आएगी। पिस्का से लोहरदगा के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी।