Chhath Special Trains : लोगों को राहत, अब आप छठ पर पहुंच सकेंगे घर, टाटा होकर चलने जा रही है ये ट्रेनें

301

जमशेदपुर।

छठ पर्व में टाटा से बिहार  और उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों को   छठ महापर्व में  जाने में कोई परेशानी न हो उसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे प्रशासन  छठ पूजा  स्पेशल ट्रेन चला रहा है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी हैं। अधिसुचना के मुताबिक टाटा , गया, वाराणसी , गोरखपुर के रास्ते  शालीमार से बनाही के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। 20 कोचो  वाली यह ट्रेन शालीमार से 27 अक्टूबर को 08117 बनकर चलोगी और 29 अक्टूबर 08118 बनकर वापसी करेगी. ट्रेन को टाटानगर होते हुए पुरुलिया, गोमो, गया, सासाराम, बनारस, गोरखपुर के रास्ते चलाया जाएगा. गुरुवार को इस बाबत दक्षिण पूर्व रेलवे के चीफ पैसेंजर ट्रांसपोटेशन मैनेजर आशीष भाटिया का नोटिफिकेशन टाटानगर समेत सभी स्टेशन प्रबंधक को मिल चुका है.

ट्रेन की समय सारिणी पर एक नजर

08117 छठ स्पेशल ट्रेन 27 शाम 19.55 बजे शालीमार से खुलकर रात 23.37 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी. पांच मिनट के ठहराव के बाद टाटानगर से खुलकर अगले दिन 28 अक्टूबर की रात 22.00 बजे बनाही पहुंचेगी. वहीं, 08118 छठ पूजा स्पेशल वापसी में 29 की सुबह 8.00 बजे बनाही से खुलकर 30 अक्टूबर की सुबह 05.00 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी. पांच मिनट बाद 05.05 बजे खुलकर 10.00 बजे शालीमार पहुंचेगी.

इन स्टेशनों में रूकेगी ट्रेन

शालीमार, सांतरागाछी, खड़गपुर, टाटा, पुरुलिया, भोजुडीह, महुदा, गोमो, कोडरमा, गया, सासाराम, दीन दयाल उपाध्याय, वाराणसी, जॉनपुर, ओरिहार, मऊ, भटनी, देवरिया, गोरखपुर, आनंदनगर, सिद्धार्थनगर, बनाहीं.

संतरागाछी -पटना चलेगी छठ स्पेशल 

जमशेदपुर

लोक आस्था के महान पर्व छठ पूजा को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे प्रशासन ने बिहार के यात्रियों की सुविधा के लिए सौगात दी है. लोग पर्व मानाने में बड़ी संख्या में पैतृक गांव बिहार आना जाना करते हैं. ऐसे में पूजा की भीड़ में उन्हें कन्फर्म टिकट नहीं मिलने से परेशानी होती है. ऐसे में रेलवे ने छठ पूजा स्पेशल ट्रेन संतरागाछी से पटना के बीच चलाने की घोषणा की है, जो की 28 अक्टूबर को संतरागाछी से खुलकर 29 को पटना पहुंचेगी और उसी दिन पटना से चलकर अगले दिन संतरागाछी आएगी. यह स्पेशल ट्रेन केवल एक फेरा ही लगाएगी. ट्रेन में तीन जनरल, 12 स्लीपर, तीन थर्ड और दो सेकेंड एसी कोच होंगे. इस बाबत सभी स्टेशनों को मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

ट्रेन की समय सारणी
08109 ट्रेन संख्या 28 अक्टूबर को शुक्रवार की दोपहर 14.55 से संतरागाछी से प्रस्थान करेगी. शाम 18.25 बजे टाटानगर पहुंचेगी. पांच मिनट के ठहराव के बाद 18.30 बजे ट्रेन खुलकर पुरुलिया, मुरी, रांची, अगले दिन 29 अक्टूबर की सुबह 10.30 बजे पटना पहुंचेगी.

08110 ट्रेन संख्या 29 अक्टूबर शनिवार को उसी दिन 11.30 बजे पटना से प्रस्थान करके 29_30 अक्टूबर की रात 1.15 बजे टाटा पहुंचेगी और पांच मिनट के ठहराव के बाद भोर 4.20 बजे संतरागाछी में यात्रा समाप्त करेगी.

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More