शिर्डी।
साईं बाबा संसथान ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ०सुरेश काशीनाथ हावरे सपत्नी एवं संसथान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती रूबल अग्रवाल ने राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की एवं उन्हें साईं बाबा के महासमाधी शताब्दी वर्ष का कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए अनुरोध किया एवं औपचारिक आमंत्रण पत्र सौंपा , जिसे राष्ट्रपति जी ने सहर्स स्वीकार कर लिया एवं साईं बाबा के महा समाधी शताब्दी वर्ष का कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए हामी भर दी I
ज्ञात है की दिनांक 1 अक्टूबर से साईं बाबा संसथान ट्रस्ट , शिर्डी के द्वारा महासमाधी शताब्दी वर्ष का कार्यक्रम पुरे विश्व भर में फैले 8500 साईं बाबा के प्रतिष्ठित मंदिरों में अगले एक वर्ष तक आयोजित किये जायेंगे , जिसमे बाबा के 450 मंदिर स्थापित 47 देशो में स्थापित है I
Comments are closed.