हैदराबाद।
चतुर्थ औद्योगिक क्रांति के परिप्रेक्ष्य में उच्च शिक्षा के समक्ष आने वाले चुनौतियों के विषय पर हैदराबाद में 8 से 10 सितंबर तक कान्फ्रेंस आयोजित किया जा रहा है । इस कान्फ्रेंस में भाग लेने के लिए जे के एम डिग्री काॅलेज की प्रिंसिपल डाॅक्टर कल्याणी कबीर , जामिनीकांत महतो बी एड काॅलेज की प्रिंसिपल डाॅक्टर सोनाली राय और जामिनी कल्याणी महतो बी एड काॅलेज फाॅर वुमेन की विभागाध्यक्षा मौसमी महतो शिरकत करने के लिए गए हुए हैं ।साथ ही जे के सेटेलाइट के सचिव श्री जामिनीकांत महतो भी सपत्नीक वहाँ उपस्थित हैं । कार्यक्रम का उद्धाटन मुख्य अतिथि केबिनेट मिनिस्टर वंडारू दत्तात्रेय के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । मुख्य अतिथि ने कहा कि तकनीकी विकास के बावजूद शिक्षक की अहमियत समाज में बनी रहेगी । मानव संसाधन विकास की दिशा में कालेजों और विश्वविद्यालय की क्या जिम्मेदारी रहेगी, साथ ही तेजी से बदलते औद्योगिक और तकनीकी विकास में विद्यार्थियों की भूमिका क्या रहेगी, इस विषय पर भी सभी अतिथियों ने विचार विमर्श किया ।इसका आयोजन यू जी सी के पूर्व अध्यक्ष और इंडियन काॅलेज फोरम के सचिव श्री जी डी शर्मा के द्वारा किया जा रहा है । समूह चर्चा में असम से आए प्रिंसिपल डाॅक्टर गोगराई ने प्रोफेसर स्टूडेंट्स एक्सचेंज करने की बात कही और जे के सेटेलाइट के दोनों प्रिंसिपल को असम आने के लिए आमंत्रित किया । इस कान्फ्रेंस में पंजाब , मेघालय, हरियाणा, आसाम और पश्चिम बंगाल के लगभग पचास प्रिंसिपल भाग ले रहे हैं ।
Comments are closed.