संवाददाता,जमशेदपुर ,24 अगस्त


हिन्दी दैनिक ’चमकता आईना‘ तथा ’न्यू इस्पात मेल‘ के प्रबंध निदेशक बृजभूषण सिंह (छोटकू) के पिता चंद्रकेतु नारायाण सिंह का निधन रविवार को अपराह्न लगभग 3 बजे श्री सिंह के सिदगोडा 1॰ नंबर बस्ती स्थित आवास में हो गया स्व. सिंह 94 वर्ष के थे तथा अपने पीछे दो पुत्र, पुत्री सहित पोता-पोती का भरापूरा परिवार पीछे छोड गया हैं. रविवार को देर रात्रि उनका पार्थिव शरीर लेकर परिजन धनबाद के लिये रवाना हो गया. कल, सोमवार को धनबाद में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
सिवान जिला के कृष्णपाली के मूलनिवासी स्व. सिंह ने माडा धनबाद में सेवा प्रदान की थी. आवाज और चमकता आईना के संस्थापक प्रख्यात संपादक स्व. ब्रह्मदेव सिंह शर्मा के निधन पर उनके शव को उन्होंने ही मुखाग्नि दी थी. खबर मिलते ही विधायाक बन्ना गुप्ता, आनंद बिहारी दुबे, विकास सिंह, राजकिशोर सिंह, प्रभात शर्मा, शैलेन्द्र सिंह, राजकुमार सिंह, हरेन्द्र पांडे, रजनीश सिंह, गुरदीप सिंह पप्पू, जयराम सिंह, मुरारी सिंह, श्याम सुंदर सिंह, विरेन्द्र सिंह (अधिवक्ता), विमल अग्रवाल, अनुप सिन्हा, अली, आनंद सिंह, प्रीतम, राघवेन्द्र, मनमोहन सिंह, अनिल सिंह, बाबू, देवानंद सिंह सहित शहर के कई गण्यमान्य लोग सिदगोडा स्थित बृजभूषण सिंह के आवास पर आये तथा अपनी श्रद्धासुमन अर्पित किया