हजारीबाग।जिले केचरही थाना क्षेत्र स्थित तापी नॉर्थ परियोजना में वर्क शॉप में वर्क शॉप का दीवान गिरने से 4 मजदूर की मौत हो गई। घटनास्थल पर 3 मजदूर की मौत हो गई जबकि एक घायल मजदूर की मौत नईसराय अस्पताल में ले जाने के क्रम में हो गई । 6 मजदूर घायल हो गए। सभी घायल मजदूरों को बेहतर इलाज के लिए रामगढ़ के नईसराय भेजा गया। जहां उन्हें प्राथमिक इलाज कर रिम्स भेज दिया गया है। घटना के बाबत बताया जाता है की वर्कशॉप में ग्रेटर वाहन अंदर आ रहा था इसी दौरान दीवाल में जाकर टकरा गया जिससे दीवाल के किनारे बैठे सभी सीसीएल के मजदूर इसकी चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर हो गई। घटना के बाद मजदूरों में आक्रोश है। कई संगठन के मजदूर नेता भी घटना के बाद मौके पर पहुंच चुके हैं। सीसीएल प्रबंधन के जीएम से बात कर रहे हैं। जीएम एस के सिंह ने कहा कि मृतक परिजनों को सीसीएल प्रबंधन के नियमानुकूल तमाम तरह की मुआवजा दी जाएगी। आज ही दिया जाएगा वही मजदूर और परिजन इस समय सबको नहीं दे रहे हैं Force आश्वासन के साथ मुआवजा के भुगतान की मांग कर रहे हैं।
Comments are closed.