हजारीबाग।
चलकुशा थाना क्षेत्र में मंगलवार को हाथियों का उत्पात देखने को मिला। यहां जनसोती में 18 हाथियों के झुंड ने दो लोगों को कुचलकर मार डाला। वहीं, कई घरों को भी ध्वस्त कर दिया। आज हाथियों के पांचवें दिन मचाए गए इस उत्पात से ग्रामीण काफी डरे हुए हैं और प्रशासन से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।
मनैया जंगल एवं छुताहरी कटिया जंगल में हाथियों का झुंड जुटा हुआ है
मृतकों में पियारचन्द पासवान (55) और बसंत सिंह (56) के रूप में की गई। पांच दिनों से मनैया जंगल एवं छुताहरी कटिया जंगल में हाथियों का झुंड जुटा हुआ है। 18 हाथियों के झुंड में 6 बच्चे भी है। इस वजह से हाथी, लाेगों द्वारा थोड़ा भी छेड़े जाने पर आक्रोशित हो जा रहे हैं। यह झुंड बरकट्ठा और चलकुशा ब्लॉक क्षेत्र में पिछले 5 दिनों से सक्रिय है। मनिया जंगल से भटकर हाथी गांव में आ जा रहे हैं और घरों में तोड़फोड़ मचा रहे हैं।
Comments are closed.