नवजात शिशु की चोर पकड़ी गई
हजारीबाग।
पदमा थाना क्षेत्र के दोनई गाव निवासी रुखसाना खातुन पति साहबान अंसारी को पदमा और रांची की पुलिस ने रिम्स अस्पताल रांची से नवजात शिशु की चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया जिसके पास से चोरी किया हुआ शिशु बरामद हुआ है ज्ञात हो की रिम्स अस्पताल में उर्मिला देवी पति पंचम पाहन ग्राम चरदी पंचायत उलातु पिठोरिया रांची ने 28 फरवरी को शाम 5 बजे एक बच्ची को जन्म दिया 1 मार्च को रुकसाना ने उर्मिला से रिम्स में मिली और दोस्ती कर ली और हेलमेल बढ़ाया और घंटो साथ रही और मौका देख बच्ची को लेकर बूटी मोड़ आ गई जहाँ से वो हजारीबाग के लिए निकल गई बच्ची की माँ ने बरियातू थाना में इस बाबत कांड संख्या 60/17 तारीख 1/3/17 धारा 363 भादवि के तहत मामला दर्ज कराया रांची पुलिस हरकत में आई और जब रिम्स का सीसिटीभी फुटेज निकाला गया तो पुलिस को सुराग मिला और इधर आरोपी महिला के पति ने 26 फ़रवरी को अपने पत्नी रुकसाना के गुमसुदगी का सनहा दर्ज कराया था 1 मार्च को जब महिला बच्ची को चुरा कर अपने मायके देवकुली इचाक आ गयी और बच्ची के बारे में बताई के मुझे बच्ची हुई है इधर पुलिस ने जब दोनों घटना को जोड़कर गहन जाँच की तो मामले का उद्भेदन हुआ पदमा थाना परिसर में आरोपी महिला ने बच्ची चोरी की बात स्वीकारी वहीँ रांची पुलिस के साथ आई नवजात की माँ उर्मिला ने अपने बच्ची की पहचान की और बच्ची को देखते ही फुटफुट कर रो पड़ी पदमा थाना प्रभारी बिरेन्द्र हांसदा और सहित पदमा ओपी के आरक्षियों पदाधिकारियों के तत्परता से 1 दिन में मामले का उद्भेदन हो गया चोरी के बारे में पूछे जाने पर आरोपी महिला ने बताया की बच्ची की चोरी उक्त बच्ची को पालने के उद्देश्य से चुराई थी क्यों की मेरी शादी 3 वर्ष पहले हुई थी और कोई बच्चा नही हुआ था जिसके कारण मैं यह कदम उठाई हूँ बरामदगी की जानकारी मिलते ही रांची पुलिस से पदमा ओपी प्रभारी ने संपर्क किया और सीसीटीभी फुटेज लेकर आने की बात कही रांची पुलिस के बरियातू थाना अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह महिला पुलिस आरक्षी सीता देवी और लिलामणि लकड़ा बच्ची की माँ को लेकर आई पदमा थाना से बरामद बच्ची और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर रांची पुलिस अपने ले गई
Comments are closed.