गुरुवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में डीडीसी राजेश कुमार पाठक बाल-बाल बच गये। डीडीसी बच्छई पंचायत भवन के मामले के निपटारे के लिए सेवई में बुलायी गयी आमसभा में शामिल होने के लिए हजारीबाग से सेवई जा रहे थे। ज्यों ही डीडीसी का वाहन सिंघरावां मोड़ के पास पहुंचा, उनका वाहन एक यात्री बस से टकरा गया। इस टक्कर में बस पर सवार कई यात्री घायल हो गए। जबकि डीडीसी का वाहन भी क्षतिग्रस्त होकर सड़क से नीचे उतर गया। इस सड़क दुर्घटना में अधिकारी बाल-बाल बच गए। उन्हें हल्की चोट आयी। लेकिन बस पर सवार कई यात्री बस के अचानक ब्रेक लगाने और डीडीसी के वाहन के साथ बस की हुई टक्कर में घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौपारण के बीडीओ ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल, हजारीबाग भिजवाया। घटना के समय डीडीसी राजेश कुमार पाठक के वाहन में उनके साथ जिला परिषद के कार्यपालक अभियंता सीबी सिंह भी साथ थे।
Comments are closed.