काफी बीहड़ जंगल में घटना घटने के बावजूद पुलिस तुरन्त पहुची घटना स्थल !!
टीपीसी नक्सली लेवी की राशि की खातिर आपस में भिड़े !!
बड़ा सवाल कोल क्षेत्र से मिलने वाली मोटी रकम की खातिर आपस में भीड़े नक्सली !!
रांची/ हजारीबाग :- टीपीसी के उग्रवादियों ने तकरीबन रात्रि दो बजे आपस में ही मुठभेड़ कर लिया जिसमे छः नक्सली के मारे जाने की खबर मिल रही है हालाकि मारे गए नक्सलियों का शव घटना स्थल पर नही पाए गए है ! सभी मारे गए नक्सली का शव टीपीसी नक्सली अपने साथ लेकर भाग गए है !सिर्फ खून के धब्बे घटना स्थल पर मिला है ! इस लड़ाई में टीपीसी के जोनल कमांडर सागर,मनीष व जॉनसन समेत छः नक्सलीयो का मारे जाने की पुष्टी किया जा रहा है ।घटना हजारीबाग जिले के केरेडारी प्रखण्ड के हेनदेगीर के जंगल और राँची के सीमावर्ती बुढ़मू थाना क्षेत्र के पास रात्रि 2 बजे के आसपास लेवी की रक़म व आपसी रंजिश को लेकर हुए विवाद के बाद आपस मे ही टीपीसी नक्सली भीड़ गए और एक दूसरे पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया ! घटना स्थल पर मिले खून के धब्बे देखने के बाद और ग्रामीणों से पुलिस ने पूछताछ कर नक्सलियों की मारे जाने की पुष्टी कर रहे है ! । इस घटना की पुष्टी एसपी अनुप बिरथरे ने करते हुए बताया कि घटना स्थल पर बहुत सारे खून के धब्बे , वर्दी और गोलियों की खोखे मिली है ! ऐसा प्रतीत होता है कि आपसी रंजिश और लेवी की रकम को लेकर आपस में भिड़े है ! Sp के पुष्टी के बाद यह साफ जाहिर होता है कि टीपीसी के नक्सली मारे गए है ! शव का शिनाख्त व पुलिस के हाथ नहीं लग सके इसलिए अपने मारे गए साथियों का शव को लेकर भागने में सफल रहे ! रांची बुढ़मू थाना व हजारीबाग केरेडारी पुलिस हेनदेगीर के जंगलों में सर्च अभियान चला रहे है !
Comments are closed.