संवाददाता,जमशेदपुर,08 दिसबंर
जमशेदपुर के करीम सिटी कॉलेज में स्पार्क के अंतर्गत आयोजित वार्षिक सतरंग की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया . एनिग्मा में जगह पाने के लिये आज 64 छात्र-छात्राओं ने लिखित परीक्षा में भाग लिया। इसमें सामान्य ज्ञान के प्रश्नों पर आधारित प्रश्न पत्र द्वारा इच्छुक प्रतिभागियों की जांच की गई। एक घंटे की नियत अवधि में सबों ने अपनी-अपनी जानकारी के आधार पर उत्तर दिये। इनमें से चयनित 6 टीमें 10 दिसम्बर को आयोजित क्विज प्रतियोगिता के फाइनल में भाग लेंगी। लिखित परीक्षा के समय स्पार्क के कन्वेनर प्रो. यहिया इब्राहीम स्पार्क के सदस्यों सहित उपस्थित रहे। परिणाम की घोषणा कालेज के नोटिस बोर्ड तथा स्पार्क के ब्लाग पर कर दी गई है। प्रश्नों में भारतीय इतिहास, भूगोल, शासन व्यवस्था, अर्थ व्यवस्था, तकनीकि इत्यादि के अलावा कुछ प्रश्न अंतर्राष्ट््रीय विषयों पर आधारित भी थे। प्रतिभागियों के अनुसार प्रश्न थोड़े कठिन परन्तु रोचक थे।
.

