बीजेएनएन व्यूरों ,जमशेदपुर ,01 मार्च
जमशेदपुर के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा के जन्मदिवस को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो गयी है.इस बार चेयरमैन बनने के बाद सायरस मिस्त्री अपनी पत्नी और बच्चों के साथ आयेंगे.. उनके भी स्वागत की तैयारी चल रही है. जे आर डी टाटा स्पोर्टस काम्पलेक्स के सभागार में संस्थापक दिवस में होने वाले कार्यक्रम की तैयारी के बारे मे जानकारी संयुक्त रुप से सुनील भास्करण और जुस्को के एमडी आशीष माथुर ने दी।
आशीष माथुर ने बताया कि इस बार संस्थापक दिवस पर जुवली पार्क की अत्याघिक भीङ को देखते हुए शहर के अन्य पार्को को भी सजाया गया है ।इसके अलावे तीन स्थानो में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जमशेदपुर के लोयलॉ स्कुल ,मोदी पार्क के पास और साकची में रविन्द्र भवन के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है .इस बार सस्थापक दिवस में 2 मार्च से 5 मार्च तक लाईटिंग की व्यवस्था की गई हैं।आशीष माथुर ने बताया कि पार्को में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जिला पुलिस के 200 से अधिक जवानों को लगाया गया है.।इसके अलावे कई स्थामो में सीसीटीवी लगाये गए है ।तीन स्थानों मे वाच टावर भी बनाया गया हैं ।
सुनील भास्करण ने बताया कि 2 मार्च को जुबली पार्क में शाम को सात बजे विधूत सज्जा का उदधाटन ईशाल हुसैन के द्वरा किया जाएगा ।और मुख्य समारोह टाटा स्टील वर्कस के मुख्य गेट फर 3 मार्च को आयोजन होगा ।इस बार भी हर वर्ष की तरह विभीऩ्न कम्पनियो के द्वरा झाकी निकाली जाएगी ।जिसका थीम होगा जिम्मेदार नागरिक,जिम्मेदार शहकर और जिम्मेदार कॉरपोरेट .उन्होने कहा कि इस बार इस बार चेयरमैन बनने के बाद सायरस मिस्त्री अपनी पत्नी और बच्चों के साथ आयेंगे.इसके अलावे टाटा स्टील के वरीय पदाधिकारी भी भाग लेगॆ
•
Comments are closed.