मशेदपुर रांची में 27 फरवरी से शुरू हो रहे विजय हजारे ट्रॉफी इंटर जोनल लीग (ईस्ट जोन) के लिए झारखंड की बागडोर एक बार फिर से सौरभ तिवारी को सौंप दी गई है। इशांक जग्गी को सौरभ का डिप्टी बनाया गया है। मुकाबले सात मार्च तक होंगे। टीम : रमीज नेमत, राजू कुमार, सौरभ तिवारी कप्तान, इशांक जग्गी उप कप्तान, कुमार देवव्रत, कौशल सिंह, एसपी गौतम, शाहबाज नदीम, राहुल शुक्ला, जसकरन सिंह, विकास सिंह, केशव कुमार, विराट सिंह, ईशान किशन और समर कादरी। आशीष यादव, राजू यादव, आशीष कुमार. प्रकाश सीट, प्रदीप कुजूर और मिथुन मुखर्जी को स्टैंड बाई में रखा गया है। सभी खिलाडिय़ों को मंगलवार को संध्या पांच बजे रांची स्थित जेएससीए स्टेडियम में रिपोर्ट करने को कहा गया है।
Comments are closed.