छातापुर (सुपौल )सोनू कुमार भगत |
एस बी आई शाखा की लचर विधि व्यवस्था से परेसान महिला पुरुष उपभोक्ताओ ने मंगलवार दोपहर शाखा के समीप स्टेट हाईबे -91 को जाम कर रोष पूर्ण प्रदर्शन किया |उपभोकताओ द्वारा सड़क जाम कर दिये जाने से लोगो को काफी परेशानी हुई |लगभग 1 घंटे के बाद पुलिस प्रसाशन के पहुंचकर उपभोक्ताओ को उचित आश्वासन देने के बाद समझा बुझाकर शांत किया |इसके बाद लोगो ने राहत की साँस ली ,और सड़क के दोनों और जाम के कारण फंसे वाहन निकल पाये |सड़क जाम कर प्रदर्शन करने वाले पुरुष और महिला उपभोकाताओ ने कहा की बैंक बराबर लोगो को रूपये निकाशी के लिए कल का ही समय देते रहने का नियति सी बना लिया है |इन दिनों शादी विवाह के समय के साथ साथ माहे रमजान रहने के कारण दोनों समुदाय के लोगो को रूपये की काफी आवश्यकता पर रही है |इसके बाबजूद बैंक के पदाधिकारी और कर्मी के लापरवाह रवैये के कारण लगातार एक सप्ताह से बैंक से बगैर रूपये के वापस होने वाले महिला पुरुष उपभोकताओ को रूपये नहीं मिल पाया |इसी कारण मंगलवार को लोगो का गुस्सा फुट पड़ा और लोग सड़क पर उतर गए |उपभोक्ता अनीता देवी ,रधिया देवी ,दरुदानी खातून ,बसीर खातून ,बसिरा ,चंडिका देवी ,समीना खातून ,मीणा खातून ,संभु साह ,मंगल मंडल ,मो मिस्टर आदि ने बतायाकि शुक्रवार को उन सभी उपभोक्ताओ को रूपये निकाशी के लिए सोमवार को हर हल में भुगतान कर देने की बात बैंक के कर्मी द्वारा बताया गया था |लेकिन सोमवार को बैंक के समय से ही बैंक में रहने के बाद शाम में रूपये ख़त्म हो जाने की बात बताकर उन्हें वापस लौटा दिया गया |जब मंगलवार को वे लोग शाखा पहुंचे तो मंगलवार को भी रूपये बैंक में नहीं रहने की बात बैंक के अधिकारी द्वारा ग्राहकों को बताकर काल आने की बात किया जा रहा था |इसकी बात को लेकर उपभोक्ताओ का गुस्सा फुट पड़ा ,और लोगो ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया |सड़क जाम की सुचना पर पर थाना के सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार ,देवनंदन दास आदि पहुंचकर गुस्साए लोगो को समझाने का प्रयास किया |लेकिन बैंक के लापरवाह रवैये से आजिज उपभोक्ताओ ने समस्या का समाधान आज करवाने के आश्वासन की मांग पर अड़ गए |बाद में एस आई संजय कुमार ने शाखा प्रबंधक से वार्तालाप कर उपभोक्ताओ को रूपये दिलवाने की बात कही |एस आई ने कहा की बैंक में भी रूपये की किल्लत है इस वजह से ये समस्या उत्पन्न हुई है |जल्द बैंक की स्थिति में सुधार कराने का कार्य जारी है |एस आई के इस आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ |उधर लोगो ने कहा की अगर बैंक की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो वे लोग एक बार फिर सड़क पर उतरने के लिए बाध्य हो जायेंगे |इधर शाखा प्रबंधक ने दूरभाष पर बताया की रूपये लाने के लिए ही वे आये है शाम तक पहुँचने के बाद स्थिति में सुधार हो जायेगा |जबकि बैंक में उपस्थित एकाटेंट प्रशांत कुमार ने बताया की लक्ष्य के अनुरूप शाखा को रूपये नहीं मिल पाने के कारण परेशानी हुई |जल्द सुधार करवाने के लिए शाखा प्रयासरत है |
