छातापुर(सुपौल)सोनू कुमार भगत |
सुरपत सिंह हाई स्कुल प्रांगण में वार्ड सदस्यों की एक बिशेष बैठक आयोजित हुई |जिसकी अध्यक्षता वार्ड सदस्य सुमन साह ने किया |बैठक में मुख्यमंत्री (सीएम ) के महत्वपूर्ण योजना सात निश्चय योजना को प्रारम्भ करने सम्बन्धी विचार विमर्श किया गया |संघ के अध्यक्ष सुमन साह ने कहा कि सूबे के बिकाश को लेकर मुख्यमंत्री नितीश कुमार काफी सक्रीय है |इसको लेकर मुख्यमंत्री ने सूबे के बिभिन्न जिले के प्रखंडो सहित वार्डो के विकाश को लेकर भी कई कल्याणकारी योजनाओ का क्रियान्वयन किया है |उन्होंने कहा कि वार्डो के विकाश को लेकर ही सरकार निश्चय योजना शुरू किया है |इसको लेकर सभी वार्ड सदस्य अपने अपने वार्डो के समुचित विकाश को लेकर सक्रीय बने |उन्होंने कहा कि सरकार की निश्चय योजना को सफलता प्रदान करने में सभी समर्पित भाव से जुट जाये |इसको लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अपने वार्ड के समस्याओ को चिन्हित कर उनको दूर करने हेतु सभी सहभागिता निभाएंगे |वार्ड सदस्यों ने आपस में विचार विमर्श के उपरांत योजनाओ के अनुमोदन से सम्बंधित कार्य के निमित बिंदु वर चर्चा किया |इसके तहत कहा कि निश्चय योजना अंतर्गत वार्ड के गली नाली ,सड़क पक्कीकरण और पेयजल योजना के कार्य अविलम्भ प्रारम्भ कियाजाय ,प्रखण्ड से मुखिया के नाम से निर्गत योजना से सम्बंधित हर पत्र की प्रतिलिपि वार्ड सदस्यों के नाम से भी हो ,प्रत्येक योजना खोलने हेतु कार्यकारिणी की बैठक आवश्यक हो ,प्रधान मंत्री आवास योजना में होने वाली फोटोग्राफी कार्य आवास सहायक करना स्वंय सुनिश्चित करे ,इसके साथ की आवास सहायक लक्ष्य की जानकारी वार्ड सदस्यों को भी दे आदि मुख्या बाते शामिल है |वार्ड सदस्यों ने इसके साथ ही अपने अधिकारों के प्रति सजकता दिखाने को लेकर आगामी 23 अप्रैल को महासम्मेलन करने की घोषणा की गयी |जिसमे अपने कार्यो के प्रति स्वतंत्रा दिखाने सहित अपने अधिकारों की मांग को लेकर संघ के बेनर तले एकजुटता दिखाने का शंखनाद करने की घोषणा की गयी |इस मौके पर सचिव रामनाथ पासवान ,उपाध्यक्ष बुच्चन मंडल ,संजय कुमार सिंह ,रम्भा देवी ,रमेश कुमार सिंह ,बेचन सहनी ,दीपेश कुमार ,मो सलाउद्दीन ,गोपाल भारती आदि थे |
Comments are closed.